छपरा. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के तत्वावधान में विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया. उक्त आयोजन की शुरुआत प्रभात फेरी से प्रारंभ किया गया. जिसमें विश्वेश्वर सेमिनरी, साधु लाल यादव पृथ्वी चन्द, लोकमान्य उच्च विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षको ने भाग लिया. प्रभात फेरी से पूर्व बच्चों को यह बताया कि आज ही के दिन विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 को वर्ष 1995 में लागू होने की याद में मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित और हाशिए पर पड़े लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता और न्याय तक समान पहुंच सुनिश्चित करना है. जो संविधान के अनुच्छेद 39ए से प्रेरित हैं. उक्त अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के पारा विधिक स्वयं सेवक आनन्द कुमार सिंह, मिनी निर्मला, रुबी सिंह, रूबी कुमारी, विनोद साह, हरिनाथ मिश्रा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज राम, राकेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार राम, आभा कुमारी, प्रवीण कुमार रंजन, उमेश कुमार, अशोक कुमार को पारा विधिक स्वयं सेवक के रूप में कार्य करने का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.उक्त आयोजन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पुर्णेन्दु रंजन, मुख्य लैडस, स्थायी लोक अदालत छपरा के पीठ लिपिक नजरे ईमाम, कार्यालय परिचारी धर्मेन्द्र साह, विजेन्द्र कुमार सिंह, परमेश्वर रावत लैड्स के कर्मी सूरज कुमार पाण्डेय एवं अजीत कुमार शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

