14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बीच सड़क पर खड़े हो रहे ऑटो व इ-रिक्शा, लग रहा जाम

थाना चौक पर बेतरतीब ढंग से खड़े इ-रिक्शा. सवारी के लिए बीच सड़क पर ही वाहन खड़ी कर देते हैं चालक, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद नियमों का हो रहा उल्लंघन.

संवाददाता, छपरा.

शहर में इ-रिक्शा व ऑटो की संख्या बीते दो-तीन सालों में काफी अधिक बढ़ गयी है. लेकिन इन वाहनों को खड़ी करने के लिए एक भी स्टैंड आज तक नहीं बन सका. ऐसे में इ-रिक्शा व ऑटो के चालक सवारी लेने के लिए बीच सड़क पर ही वहां खड़ी कर दे रहे हैं. खास कर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर बेतरतीब ढंग से इ-रिक्शा व ऑटो खड़ी किये जाने के कारण जाम की समस्या बढ़ रही है. शहर के थाना चौक, सलेमपुर चौक, गांधी चौक, मेवा लाल चौक, दरोगा राय चौक, अस्पताल चौक, भगवान बाजार, काशी बाजार, गुदरी, श्याम चक आदि इलाकों में आधे से अधिक सड़क पर ऑटो व इ-रिक्शा खड़ी की जा रही है. कई बार तो सवारी बैठाने के चक्कर में इ-रिक्शा व ऑटो चालक एक कतार में ही अपनी वाहनों को खड़ी कर देते हैं. जिससे दूसरे वाहनों को आने-जाने में परेशानी होती है.

ट्रैफिक पुलिस तैनात, फिर भी नहीं सुधर रही व्यवस्था

शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए 20 से अधिक चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. लेकिन जिन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है. उन्हीं जगहों पर रोजाना जाम की समस्या बढ़ रही है. शहर के गांधी चौक पर तो पूरे सड़क पर ही ऑटो व इ-रिक्शा स्टैंड बना दिया गया है. यहां दूसरे वाहनों को आने जाने के लिए रास्ता नहीं मिलता. जबकि यहां पर तीन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. शहर के थाना चौक पर भी पांच ट्रैफिक पुलिस तैनात किये गये हैं. लेकिन ठीक चौक पर ही बेतरतीब ढंग से ऑटो व इ रिक्शा लगायी जा रही है. दरोगा राय चौक, अस्पताल चौक पर भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है.

पार्किंग के इंतजाम जरूरी

शहर में नगर निगम द्वारा कहीं भी ऑटो व इ-रिक्शा के लिए पार्किंग स्टैंड नहीं बनाया गया है. वहीं यात्री पड़ाव भी मौजूद नहीं है. ऐसे में लोग भी ऑटो व इ-रिक्शा के इंतजार में सड़क किनारे ही खड़े रहते हैं. जिस कारण ऑटो व इ रिक्शा चालक सवारी लेने की प्रतिस्पर्धा में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. हालांकि कुछ दिन पूर्व ही मेयर के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें शहर में कुछ जगहों पर पार्किंग स्टैंड बनाये जाने तथा यात्री पढ़ाव के लिए जगह चिन्हित करने पर सहमति बनी है. ट्रैफिक इंचार्ज राम बालक यादव ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए 20 से अधिक चौक-चौराहों पर 50 के करीब पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. ऑटो व इ रिक्शा चालकों को भी व्यवस्थित ढंग से वाहन खड़ी करने का निर्देश दिया जाता है. जो लोग ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हैं. उनपर कार्रवाई भी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें