सोनपुर. शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में होली के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीपीओ नवल किशोर, डीसीएलआर रश्मि कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी व समाजसेवी लाल बाबू सिंह कुशहाहा, आनंद किशोर सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक में एसडीओ आशीष कुमार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हर कोई अपने-अपने क्षेत्र में होली पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए सहयोग करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना हो, तो तुरंत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को सूचित किया जाये. इस दौरान सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन वाहन और मोटरसाइकिल जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, ताकि होली के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. इसके अलावा होली के दिन कीचड़, मिट्टी और रंग डालने से होने वाले विवादों को रोकने के लिए सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती करने का निर्देश दिया गया. साथ ही डीजे बजाने वालों के खिलाफ प्रदूषण फैलाने के आरोप में सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है