16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगरा में अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर चलने से सड़कें हुईं चौड़ी

प्रखंड क्षेत्र के नगरा छपरा-मशरख मुख्य मार्ग पर वर्षों से जमे अतिक्रमण को बुधवार को पुलिस-प्रशासन ने बड़े पैमाने पर चलाये गये अभियान में हटाकर बाजार और सड़क को पूरी तरह मुक्त करा दिया.

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के नगरा छपरा-मशरख मुख्य मार्ग पर वर्षों से जमे अतिक्रमण को बुधवार को पुलिस-प्रशासन ने बड़े पैमाने पर चलाये गये अभियान में हटाकर बाजार और सड़क को पूरी तरह मुक्त करा दिया. सुबह से ही नगरा अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार, नगरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जनार्दन कुमार प्रजापति और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दो बुलडोजरों के साथ कार्रवाई शुरू की गयी. अभियान के दौरान नगरा से लेकर नगरा बाजार होते हुए पुल तक सड़क किनारे लगाये गये ठेले, खोमचे, टीन शेड, फल-सब्जी की दुकानें और दुकानों के आगे फैले अवैध कब्जे हटाये गये. कई स्थानों पर बुलडोजर से पक्के और अस्थायी दोनों तरह के सीढ़ी निर्माण भी ढहाये गये.

दोबारा अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्रवाई – सीओ

सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह जनहित में चलाया गया है और इसका उद्देश्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना है. उन्होंने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया, इसलिए अब सख्ती जरूरी हो गयी. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोबारा अतिक्रमण मिलने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभियान की पूरी वीडियोग्राफी करायी गयी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया.छोटे दुकानदारों में चिंता, गुजारा कैसे चलेगा

अतिक्रमण हटने के बाद ठेला-खोमचा और छोटे दुकानदारों में चिंता बढ़ गयी है. उनका कहना है कि सड़क किनारे दुकान लगाना ही उनकी रोजी-रोटी थी. वैकल्पिक जगह न मिलने की स्थिति में उनकी आजीविका प्रभावित हो जायेगी. स्थानीय लोगों ने भी माना कि सड़क का साफ होना जरूरी है, लेकिन गरीब दुकानदारों के लिए विकल्प व्यवस्था किए बिना राहत अधूरी है.

बाजार बंद, बिजली गुल, व्यापार ठप

अभियान के चलते नगरा बाजार में अधिकतर दुकानें बंद रहीं और बिजली भी कट गयी, जिससे लाखों रुपये का व्यापार प्रभावित हुआ. स्थानीय नागरिकों ने कहा कि पहले भी कई बार ऐसा अभियान चलाया गया है. सड़क कुछ दिनों तक साफ रहती है, लेकिन बाद में अतिक्रमण फिर से लौट आता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel