गड़खा. मंगलवार की देर शाम गड़खा अस्पताल में आपसी विवाद को लेकर जमकर हंगामा हो गया. अचानक हुई घटना से मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाये कि मामला क्या है. बताया जाता है कि गड़खा निवासी नीरज कुमार की पत्नी चांदनी कुमारी घरेलू विवाद में घायल हो गयी थी. परिजन उसे इलाज के लिए गड़खा अस्पताल लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान चांदनी का भाई मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी विकास कुमार भी अपनी बहन को देखने अस्पताल पहुंचा. वह परिजनों को समझा-बुझा ही रहा था कि अचानक चांदनी के ससुर ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू विकास कुमार के सीने में लग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी और माहौल कुछ देर के लिए रणक्षेत्र जैसा हो गया. आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर गड़खा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया. घायल विकास को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया. इधर, विवाद के दौरान राजेश्वर प्रसाद की पत्नी, बेटा सहित अन्य परिजन भी चोटिल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

