छपरा. छपरा जंक्शन एक्सीलेटर के पास एक वृद्ध महिला गिर गयी. जिसके सिर में चोट आयी. मौके पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल हरिप्रसाद मीना आरपीएफ इ कंपनी छह वाहिनी मौजूदा छपरा जंक्शन व एएसआइ हरिशचंद्र मिश्र रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन ड्यूटी अधिकारी द्वारा तत्काल उक्त वृद्ध महिला को गोंद में उठाकर छपरा जंक्शन पर कार्यरत मेडिकल कैंप ले जाकर उसका इलाज कराया गया और पानी पिला कर कुशल पूछा गया और मौके पर मौजूद उसके परिजनों को सुपुर्द कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया. महिला के परिजनों द्वारा वृद्ध महिला का नाम राधिका पत्नी गौरव शर्मा ग्राम गोधना मठिया थाना रिवीलगंज जिला सारण बिहार बताया गया. टिकट के बाबत पूछने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि टिकट लेने जा रहे थे कि उनकी माता गिर गयी. वृद्ध महिला और उसके बेटे विकास शर्मा पता उपरोक्त द्वारा रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन की प्रसंशा करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

