19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : मनरेगा के तहत सारण में 24433 छोटी बड़ी योजनाएं होगी पूरी

Chhapra News : जिला परिषद की सामान्य बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा श्रम बजट पारित किया गया.

छपरा. जिला परिषद की सामान्य बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा श्रम बजट पारित किया गया. अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी ने की. इस अवसर पर विधान परिषद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता, लगभग 27-28 जिला परिषद सदस्य उपस्थित है. बैठक के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान मनरेगा के तहत 24433 योजनाएं पूरी करायी जायेगी. इनमें काफी संख्या में छोटी योजनाएं होंगी, मुख्य रूप से मिट्टी भराई का कार्य, तालाब,पोखर निर्माण कार्य, सड़क निर्माण कार्य और कई बड़ी योजनाएं भी शामिल होंगी जिनसे आम लोगों को काफी लाभ होगा. जानकारी के अनुसार अमनौर में 1283, बनियापुर में 1139, छपरा सदर में 1108, दरियापुर में 4769, दिघवारा में 473, एकमा में 223, गड़खा में 820, इसुआपुर में 1256, जलालपुर में 1096, लहलादपुर में 226, मेकर में 580 ,मांझी में 1471, माढ़ौड़ा में 1148, मशरख में 1635, नगरा में 640, पानापुर में 1156, परसा में 1009, रिविलगंज में 377, सोनपुर में 1311 तरैया में 1915 योजनाएं शामिल है. मनरेगा योजना के तहत जहां 24433 योजनाएं होंगी वही 84 लाख 28 हजार 668 हाथों को रोजगार मिलेगा. इतना ही नहीं इस श्रम बजट पर 34485 लख रुपए खर्च किए जायेगे इसमें केवल मजदूरी पर 20650 लख रुपए खर्च होंगे जबकि सामग्री पर 13835 लख रुपए खर्च होंगे. शनिवार को हुई बैठक में पूर्व की बैठक की संपुष्टि हुई इसके बाद कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ,बिजली विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक के दौरान ही मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया गया. जिला परिषद की संपत्ति के रखरखाव की समीक्षा की गई और कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel