प्रतिनिधि, छपरा. जल, जीवन, हरियाली अभियान के अंतर्गत संचालित “एक पेड़ मां के नाम ” योजना में जिले के 517 निजी स्कूलों की लापरवाही अब भारी पड़ सकती है. जिला शिक्षा विभाग ने इन सभी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 21 अगस्त तक का अंतिम मौका दिया है. तय समय सीमा में कार्य पूरा नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. गौरतलब हो कि जिले के लगभग चार हजार सरकारी स्कूलों ने इस अभियान में उत्साह दिखाते हुए बड़ी संख्या में पौधारोपण कर रिपोर्ट अपलोड की है, लेकिन 517 निजी स्कूलों ने अब तक एक भी पौधा लगाने का फोटो पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है. यह निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना मानी जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार प्रत्येक विद्यालय को कम से कम 70 पौधे लगवाने का निर्देश दिया गया था. हर छात्र एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगा कर इसकी फोटोग्राफ परिवार या शिक्षिका के साथ पोर्टल (https://ecoclubs.education.gov.in) पर अपलोड करना अनिवार्य था, लेकिन 18 अगस्त तक की समीक्षा में यह पाया गया कि 517 निजी विद्यालयों ने एक भी फोटो अपलोड नहीं किया है. इसके अलावा समीक्षा में यह भी पाया गया कि लगभग 400 सरकारी विद्यालय अब तक फोटोग्राफ अपलोड नहीं कर सके हैं. इन विद्यालयों को भी तत्काल कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा यह अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि भावनात्मक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी है. जो भी विद्यालय इसे हल्के में ले रहे हैं, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

