तरैया. आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह की तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक हुआ. जिसमें जयंती समारोह कमिटी के सदस्यों व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से देवरिया हाइस्कूल के समीप खाली पड़े मैदान में सभास्थल बनाने का निर्णय लिया गया. जयंती समारोह सह आयोजन समिति के अध्यक्ष देवनाथ राम ने बताया कि जयंती सभा व जुलूस निकालने को लेकर स्थानीय प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन दिया गया है. 14 अप्रैल को सभा स्थल से सुबह में लगभग आठ बजे बाइक जुलूस निकलेगी. सभास्थल से जुलूस निकलेगी जो पचौड़र बाजार, नारायणपुर शिव मंदिर, सरेया रत्नाकर प्रगति चौक होते हुए तरैया – मढ़ौरा मुख्य सड़क में पहुंचेगी. जहां से नेवारी होते तरैया बाजार होकर पिपरा आंबेडकर चौक बाबा साहब के स्थायी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उसके पश्चात उसरी बाजार, राजवारा दलित बस्ती, शीतलपुर, भलुआ बांध होते पुनः सभा स्थल पर पहुंचेगी. सभास्थल पर बाबा साहब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर आमसभा किया जायेगा. जुलूस के दौरान प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग किया गया है. बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष देवनाथ राम, सचिव ललन प्रसाद यादव, महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चन्देश्वर राम, अजय कुमार पासवान, अखिलेश राम, राज बल्लम राम, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, मुखिया हरेन्द्र सहनी, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, ओम प्रकाश कुमार राम, मुखिया प्रतिनिधि बीर बहादुर राय, शैलेन्द्र राम समेत अन्य जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है