33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सारण में 50 एकड़ में खुलेगा बिहार सशस्त्र पुलिस बल का कैंप

Saran News : सारण जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से जल्द ही जिले में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल का स्थायी कैंप स्थापित किया जायेगा.

छपरा. सारण जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से जल्द ही जिले में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल का स्थायी कैंप स्थापित किया जायेगा. यह कैंप मशरक प्रखंड के सीमावर्ती बंगरा पंचायत में लगभग 50 एकड़ भूमि पर बनेगा. कैंप स्थल के चयन के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित वरीय अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया. यह विशेष बल एक आरक्षित बल के रूप में कार्य करेगा, जिसे जिले में किसी भी आपात स्थिति जैसे भीड़ नियंत्रण, दंगा, वीआइपी सुरक्षा या आपराधिक घटनाओं में तुरंत तैनात किया जा सकेगा. कैंप में आठ से 10 कंपनियों यानी 800 से 900 जवानों की तैनाती की व्यवस्था होगी.

हर सुविधा से सुसज्जित होगा कैंप

प्रस्तावित भूमि पर जवानों के लिए आवासीय परिसर, प्रशिक्षण मैदान, कार्यालय भवन और सभी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जायेगा. 60 फीट चौड़ा संपर्क मार्ग और अन्य ढांचागत आवश्यकताओं की रिपोर्ट अंचल अधिकारियों से छह घंटे के भीतर मांगी गयी है. रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार से निर्माण कार्य हेतु राशि स्वीकृत की जायेगी. इसके बाद पुलिस भवन निर्माण निगम निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा. कैंप का संचालन एसपी रैंक के कमांडेंट द्वारा किया जायेगा, जिनके अधीन डिप्टी कमांडेंट, प्रशिक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी तैनात होंगे.

जानें क्या है बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल

पूर्व में यह बल बिहार सैन्य पुलिस के नाम से जाना जाता था. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम, 2021 के तहत इसका नाम बदला गया और इसे 2021 में पुनर्गठित किया गया. यह बल जिला पुलिस को सहायता प्रदान करता है और संगठित अपराध, उग्रवाद और आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel