मशरक. थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया गांव निवासी बाइक सवार अशोक कुमार साह और उनके भतीजे के साथ राजापट्टी रेलवे स्टेशन से घर लौटने के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की. जख्मी अशोक कुमार साह ने मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि रात लगभग आठ बजे छपरा से लौटने के बाद राजापट्टी स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर अपने भतीजे अभिषेक कुमार के साथ बाइक से घर जा रहे थे. रास्ते में बर्फ फैक्ट्री के पास आधे दर्जन युवकों ने कट्टा का भय दिखाकर उन्हें रोक लिया. विरोध करने पर कट्टा के बट से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और सोने की चेन व 1150 रुपये नकद छीन लिये. अशोक साह ने बताया कि हमलावरों को पहचान लेने पर उन्होंने बेरहमी से पिटाई भी की. इस दौरान भतीजा किसी तरह भागकर गांव पहुंचा और लोगों को सूचना दी. ग्रामीणों के पहुंचने पर बदमाश भाग निकले. बेहोशी की हालत में अशोक साह को मशरक अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सघन टिकट जांच अभियान में 105 यात्री पकड़े गये
छपरा. मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में सोमवार को सीवान-थावे-छपरा कचहरी रेल खण्ड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके लिए थावे, तमकुही रोड, दिघवादुबौली, मशरख एवं छपरा कचहरी स्टेशनों की सीमाओं को सील कर किलाबंदी की गयी. अभियान के दौरान थावे-नकहां जंगल रेल खण्ड पर चलने वाली डेमू गाड़ी संख्या-75105, गोरखपुर कैन्ट-सीवान रेल खंड की सवारी गाड़ी संख्या-55036, थावे-छपरा कचहरी रेल खण्ड की सवारी गाड़ी संख्या-55109 एवं 551015 सहित विभिन्न गाड़ियों में यात्रियों की गहन जांच की गयी. इस अभियान में मंडल वाणिज्य निरीक्षक, सीवान प्रणव प्रभाकर, मंडल वाणिज्य निरीक्षक, थावे विशाल कुमार सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक एवं पांच टिकट जांचकर्मी शामिल थे. साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने भी सहयोग किया. टिकट जांच के दौरान कुल 105 यात्री बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करते पकड़े गये. उनसे रेल राजस्व के रूप में कुल रु 28575 का जुर्माना वसूल किया गया और जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. रेलवे ने ऐसे अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

