छपरा. बिहार ने कालाजार उन्मूलन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है. अब इस उपलब्धि को बरकरार रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग घर-घर कालाजार खोजी अभियान चलाने जा रहा है. इस अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता संभावित रोगियों की पहचान के लिए प्रत्येक घर का सर्वे करेंगी. वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. निर्देश के अनुसार, वर्ष 2021 से नवंबर 2025 तक जिन इलाकों में कालाजार के मरीज मिले हैं, वहां मरीज के घर के 500 मीटर की परिधि में 200 से 250 घरों में यह खोजी अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में संचालित होगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कालाजार के संभावित नये मामलों की समय रहते पहचान और शीघ्र उपचार सुनिश्चित करना, ताकि संक्रमण की पुनरावृत्ति को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

