30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : सोने की चेन व पर्स छीन कर भाग रहा एक बदमाश पकड़ाया, दो फरार

Chhapra News : दिघवारा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेन स्नैचिंग व पर्स छीनैती की घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं दो बदमाश भागने में सफल रहे.

दिघवारा. दिघवारा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेन स्नैचिंग व पर्स छीनैती की घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं दो बदमाश भागने में सफल रहे. पकड़े गये बदमाश के पास से बाइक, एक पिस्टल, दो कारतूस, एक मोबाइल, आठ सौ रुपया नगद और एक आधार कार्ड बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है. पुलिस ने जिस बदमाश को गिरफ्तार किया, उसकी पहचान पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र के दीघा रेलवे कॉलोनी निवासी जयनंदन राय के 23 वर्षीय पुत्र शेषमणि कुमार के रूप में हुई है. वहीं इसी बाइक पर सवार दो अन्य अपराधी जो भागने में सफल रहे उसकी पहचान इसी थाना क्षेत्र के राजीव नगर रोड 23 निवासी लाल साहेब राय के 24 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार व इसी थाना क्षेत्र के दीघा पॉलसन रोड निवासी होरिल राय के 28 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में थाने में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सैदपुर ईदगाह के पास नंबर ढंके उजले रंग की बाइक से तीन संदिग्ध युवकों के जाने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार को अपने कब्जे में लेना चाहा. इसके बाद शेष मणि कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया वहीं उसी बाइक पर सवार बबलू व मुन्ना भागने में सफल रहे. वही इस मामले में गिरफ्तार बदमाश ने स्वीकार कि वे लोग सड़क पर यात्रा करने वाले राहगीरों को निशाना बनाते हैं और उनके साथ हथियार के बल पर छिनतई जैसी घटना को अंजाम देते हैं.

बंद घर में किया चोरी का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

रसूलपुर (एकमा). स्थानीय थाना क्षेत्र के टेसुआर गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने एक बंद घर में घुसकर चोरी का असफल प्रयास किया है, जिसकी तस्वीरें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. बताया जाता है कि गृहस्वामी पुष्पा देवी पति रामबाबू सिंह रेहान में रहते हैं और घर बंद रहता है. शनिवार की देर रात जब चोरों ने घर में घुसकर चोरी का प्रयास कर हीं रहे थे रात्री प्रहरी चौकीदार सुरेन्द्र मांझी को खटखट की आवाज सुनाई दी, चौकीदार ने अपनी सक्रियता दिखाई और थाने की गश्ती गाड़ी को इस बात की सूचना मोबाइल पर दी, ड्यूटी पर तैनात पुअनि प्रीति कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची, तबतक पुलिस के आने की भनक पर चोर निकल भागे थे. हालांकि चौकीदार की सक्रियता से चोरों के मंसूबे पर पानी फिर गया. विदित हो कि पांच माह पूर्व छह जून को चोरों ने इसी बंद पड़े घर में घुसकर नकद समेत दस लाख रुपए के संपत्ति की चोरी कर ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel