14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

139 में से 65 ने ही जमा किये कागजात

कार्रवाई. बेतिया राज की जमीन के मामले में शुरू हुई सुनवाई छपरा (सदर) : छपरा शहर के मध्य स्थित बेतिया राज की जमीन के मामले में सदर सीओ ने बुधवार को सुनवाई की. हालांकि इस पूरे मामले में 139 आवेदकों में से महज 65 के ही कागजात जमा करने की बात सामने आयी. वहीं अधिकतर […]

कार्रवाई. बेतिया राज की जमीन के मामले में शुरू हुई सुनवाई

छपरा (सदर) : छपरा शहर के मध्य स्थित बेतिया राज की जमीन के मामले में सदर सीओ ने बुधवार को सुनवाई की. हालांकि इस पूरे मामले में 139 आवेदकों में से महज 65 के ही कागजात जमा करने की बात सामने आयी. वहीं अधिकतर कागजात सुनवाई के दौरान अधूरे पाये गये. कई जमीन स्वामियों ने कागजात जमा करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की.
पूरे मामले में राजस्व विभाग के निर्देश के आलोक में नोटिस जारी करने वाले सदर सीओ ने सुनवाई के बाद बताया कि बेतिया राज की जमीन पर मकान बनाने वालों या अन्य कब्जा जमाने वालों को कागजात जमा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जायेगा. सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि चूंकि यह मामला काफी संवेदनशील है. ऐसी स्थिति में इस मामले में तीन अलग-अलग नोटिस जारी की जायेगी. वहीं पीड़ित पक्षों को अपना कागजात जमा करने के लिए उनके आग्रह पर अतिरिक्त समय भी दिया गया है.
जिससे वे अपना कागजात जमा करने के साथ-साथ नोटिस का जवाब दे सकें. इस पूरे मामले में इस अवधि में वे अपर समाहर्ता से भी विचार विमर्श कर अगला कदम उठायेंगे. सदर छपरा प्रखंड के सदर सीओ कार्यालय में सुनवाई के दौरान जमीन के कई स्वामी अपने अलावा अपने वकील को लेकर भी गये थे. इस दौरान पीड़ित पक्षों में से कई ने अपना कागजात के साथ-साथ अपना पक्ष भी लिखित रूप में रखा. इसे लेकर पूरे दिन सदर अंचल परिसर में गहमा-गहमी देखी गयी.
सीओ ने कागजात जमा करने के लिए संबंधित पक्षों को दिया अतिरिक्त समय
नोटिस का जवाब देने को अपने स्तर से कर रहे प्रयास
हालांकि बुधवार को सुनवाई के दौरान सदर सीओ ने बेतिया राज की जमीन की खरीदारी कर अपना कब्जा जमाने वालों को उनके आग्रह पर अतिरिक्त समय दिया है. इसके बावजूद इस जमीन पर रहने वाले लोग अपने-अपने स्तर से जिला निबंधन कार्यालय, नगर पालिका आदि विभिन्न कार्यालयों में अपने कागजात एकत्र करने में लगे हुए है. भू स्वामियों को इस पूरे मामले में राजस्व परिषद के पदाधिकारी केके पाठक के फरमान को लेकर हड़कंप है. उन्हें यह एहसास है कि यदि उनके कागज में कुछ भी गड़बड़ी हुई तो बोर्ड ऑफ रेव्यन्यू उनके जमीन को अतिक्रमित मान कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर सकता है. राजेंद्र स्टेडियम से दक्षिण से लेकर महमूद चौक तक सड़क के उत्तर अवस्थित बेतिया राज की इस जमीन पर स्थानीय प्रशासन भी नियमानुसार कार्रवाई करने की तैयारी में है.
क्या कहते हैं सदर सीओ
बोर्ड ऑफ रेव्यन्यू के आदेश पर ही बेतिया राज की जमीन से जुड़े 139 भूस्वामियों को नोटिस दी गयी है. उन्हें अतिरिक्त समय दिये जाने के बाद भी यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं मिलता तो बारी-बारी से तीन नोटिस जारी किया जायेगा. उसके बाद ही जब इनको अतिक्रमित मान कर नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
विजय कुमार, सदर सीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें