7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

दुखद. महिला के पिता ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी लहलादपुर : जनता बाजार थाना क्षेत्र के दन्दासपुर गांव निवासी प्रमोद साह की मृत पत्नी अर्चना का शव स्थानीय थाना की पुलिस ने उसके ससुराल से सोमवार की रात लगभग दस बजे बरामद कर लिया. इस संबंध में मृतका के पिता व रसुलपुर थाना क्षेत्र […]

दुखद. महिला के पिता ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी

लहलादपुर : जनता बाजार थाना क्षेत्र के दन्दासपुर गांव निवासी प्रमोद साह की मृत पत्नी अर्चना का शव स्थानीय थाना की पुलिस ने उसके ससुराल से सोमवार की रात लगभग दस बजे बरामद कर लिया. इस संबंध में मृतका के पिता व रसुलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव निवासी दीनानाथ साह ने जनता बाजार थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करा कर अपने 29 वर्षीय पुत्री को दहेज उत्पीड़न में जहर देकर मार दिये जाने तथा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को गायब कर दिये जाने का आरोप मृतका के ससुराल वालों पर लगाया है.
थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतका के मौत का पता चल पायेगा. फिलहाल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास तथा घटना के बारे में जांच-पड़ताल की प्रक्रिया जारी है.
उधर दहेज उत्पीड़न में हुई अर्चना की हत्या की घटना ने मृतका के मायके वालों को झकझोड़ कर रख दिया. हत्या एवं शव बरामदगी की सूचना पाकर दर्जनों की संख्या में मृतका के मायके से महिला-पुरुष थाना परिसर में पहुंच आये. अपने पुत्री के शव को देख कर मृतका की मां दहाड़ मारकर रोने लगी. जिसे देख कर आये हुए अन्य परिजन भी रोने-चिल्लाने लगे. काफी मशक्कत से शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा सका. घटना के दिन ही मृतका के मायके में तिलक समारोह था, जिसमें शामिल होने मृतका भी जाना था. मायके के परिजनों के अनुसार घटना के एक दिन पूर्व मृतका का भाई उसे बुलाने आया था,
न जाने किस कारण से वह अपने भाई के साथ मायके नहीं गयी. यदि वह अपने मायके चली गई रहती तो शायद यह घटना बच सकती थी. मगर ईश्वर को जो मंजूर रहता है, वही होता है. मृतका का ढाई-तीन वर्ष का एक पुत्र भी है, जिसके सिर से मां का साया उठ गया तथा मां के ममता से वह निर्दोष शिशु वंचित हो गया.
भविष्य में उसे होने वाले सुख-दुख: की बात तो दूर की बात है, फिलहाल मृतका के ससुराल वालों को अपना घर छोड़कर इधर-उधर, जहां-तहां भागे-भागे फिरने के कारण उनलोगों के साथ वह छोटा बच्चा भी भीषण गरमी में घसिटा जा रहा है. पुत्री को खो देने के बाद मृतका की मां को अब अपने नादान नाती की चिंता बनी हुई है.
जनता बाजार थाना क्षेत्र के दंदासपुर गांव की घटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें