21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार कर महिला की हत्या

सोनपुर : सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिका गांव में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति के घर पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया और अंधाधूंध फायरिंग कर एक महिला को जख्मी कर दिया. घायल महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि […]

सोनपुर : सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिका गांव में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति के घर पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया और अंधाधूंध फायरिंग कर एक महिला को जख्मी कर दिया. घायल महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पड़ोसी मुकेश सिंह से

काफी दिनों से सुनील सिंह को भूमि विवाद चल रहा था. घटना सुबह सात बजे की है. जब सुनील सिंह और उनके बेटे घर पर काम करवा रहे थे. इसी बीच हमलावर ने गाड़ी रोक कर जैसे ही पिस्टल निकालने लगे तो सुनील सिंह और उनके पुत्र अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर भाग कर चले गये. इसी बीच गोलियों की आवाज सुन कर कर सुनील सिंह की पत्नी बाहर आयी तो पिस्टल से निकली दो गोलियों की वह शिकार हो गयी.

गोली लगने से महिला लहूलुहान होकर वही गिर पड़ी. आसपास के लोग आवाज सुन कर जैसे ही वहां पहुंचे,तब तक सभी हमलावर वहां से निकल चुके थे. लोग इलाज के लिए उक्त महिला को अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गयी. उक्त महिला खरिका के सुनील सिंह की पत्नी पचास वर्षीय आशा देवी बतायी जाती है. लोगो ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार चार हमलावर पिस्टल लहराते हुए घटनास्थल से भागने में कामयाब हो गये. इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पंकज कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह, पहलेजा घाट ओपी प्रभारी सतीश कुमार समेत नयागांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. तब-तक हमलावर काफी दूर निकल चुके थे. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गयी. इस बाबत इंसपेक्टर सिंह ने बताया कि सुनील सिंह का उसके पड़ोसी मुकेश सिंह के साथ बहुत पहले से भूमि विवाद चल रहा था. इसी बीच सुनील बोरिंग गड़वा रहा था, जिसका विरोध मुकेश ने किया था. इसी मामले को लेकर उसने चार अन्य हमलावरों के साथ इस घटना को अंजाम दिया. हमलावर सुनील सिंह तथा उसके बेटे को टार्गेट कर फायर करने लगे, तभी अपने पति तथा बेटे को बचाने के उद्देश्य से सुनील की पत्नी आशा देवी बीच में आ गयी. एक गोली उसके बाह तथा दूसरी गोली उसकी छाती में लगी. घायल महिला को इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में ही उक्त महिला की मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक इस मामले की प्राथमिकी नही करवाई गयी थी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र अथवा पति के पटना से लौटने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग
पति व पुत्र को बचाने में गयी महिला की जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें