छपरा(कोर्ट) : नगर पर्षद की योजनाओं के तहत घटिया कार्य कराने और सरकारी राशि का बंदर बांट करने के मामले में अभियुक्त बनाये गये दो अधिकारियों के विरुद्ध कोर्ट ने आरोप का गठन किया है. आगे इस मामले में गवाही की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. एसीजेएम ग्यारह सुधीर कुमार सिन्हा ने नगर थाना में दर्ज कांड के विचारण संख्या 1259/17 में सुनवाई करते हुए अभियुक्त नगर पर्षद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सबिता और कनीय अभियंता के विरुद्ध प्रथम दृष्टया जालसाजी का मामला बनता पाते हुए
आरोप का गठन किया है. इस मामले में अगली तिथि से साक्षियों का साक्ष्य लिया जायेगा. बताते चले कि प्रमंडलीय उप निदेशक कल्याण अजय कुमार ने 25 नवंबर 2008 को दोनों अधिकारियों के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 261/08 में एक मामला दर्ज कराया था. जिसमें पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के तहत योजनाओं में घटिया कार्य कराने व सरकारी राशि का बंदर बांट करने एवं मस्टर रौल अभिश्रव तथा मांपी पुस्तिका का संधारण नहीं कराने की भी बात कही गयी थी.