छपरा (सदर)/सोनपुर : सारण जिले में सबसे अधिक संख्या तथा सबसे अधिक दूरी में मानव शृंखला बनाने का रिकार्ड कायम करने में आप सबों की सहभागिता जरूरी है. ऐसी स्थिति में तमाम जनप्रतिनिधि, मीडिया, शिक्षक, छात्र, आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका, जीविका की दीदी, सरकारी कर्मियों एवं संविदा कर्मियों का सहयोग मिल रहा है. कहीं नुक्कड़ नाटक, कहीं साइकिल रैली तो कहीं खेल कूद के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोग मानव शृंखला में सारण वासियों के शामिल होने के लिए जागरूक कर रहे हैं. यह स्वर्णिम मौका है. ऐसी स्थिति में अधिक से अधिक संख्या में अपने अलावा अन्य लोगों को शामिल करने की पहल करें.
ये बातें डीएम दीपक आनंद सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में सोनपुर डाकबंगला परिसर से सोनपुर रजिस्ट्री बाजार होते हुए सोनपुर दुधैला मोड़ तक छह किलोमीटर की पद यात्रा के बाद आमजनों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग सोनपुर गंडक पुल से एकमा के चपरैठी मोड़ तक है. ऐसी स्थिति में विश्व रिकार्ड बनाने वाली इस मानव शृंखला में भाग लेने से आप नहीं चूंके. रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ तक मानव शृंखला बनेगी तथा सेटेलाइट के माध्यम से फोटोग्राफी के अलावा मानव शृंखला में भाग लेने वालों के लिए पेयजल, यातायात, एंबुलेंस आदि की सुविधा रहेगी. उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज ही बेहतर कार्य कर सकता है. सरकार का यह अनोखी पहल है. यह मानव शृंखला विश्व रिकार्ड बनायेगा. शराबबंदी के बाद अनेक परिवारों में खुशहाली आयी. सारण जिले के सोनपुर से सीवान जिले की सीमा तक मानव शृंखला में लोगों की काफी अधिक भागीदारी हो. इसके लिए आम जन को घर-घर जाकर जागरूक करने की जरूरत है. इस अवसर पर डीडीसी सुनील कुमार , एसडीओ मदन कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार, डीपीआरओ अनिल कुमार चौधरी सहित कई सैकड़ों लोग शामिल थे.