दुस्साहस. मोतिहारी जेल में मारपीट पर बक्सर भेजा गया था
Advertisement
देवधारी ने की खुदकुशी की कोशिश
दुस्साहस. मोतिहारी जेल में मारपीट पर बक्सर भेजा गया था डोरीगंज (छपरा) : बक्सर सेंट्रल जेल से फरार देवधारी राय ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते ही आत्महत्या करने की कोशिश की. उसने अपने दाहिने हाथ की नस काट ली, जिससे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम हक्का-बक्का रह गयी. आनन-फानन में पुलिस ने उसे सदर अस्पताल […]
डोरीगंज (छपरा) : बक्सर सेंट्रल जेल से फरार देवधारी राय ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते ही आत्महत्या करने की कोशिश की. उसने अपने दाहिने हाथ की नस काट ली, जिससे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम हक्का-बक्का रह गयी. आनन-फानन में पुलिस ने उसे सदर अस्पताल ले जाकर उपचार कराया. बक्सर केंद्रीय कारा से पांच हार्डकोर कैदी चार दिन पहले फरार हो गये थे, जिसमें सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया गांव के देवधारी राय उर्फ डॉन भी शामिल है.
उसके फरार होने के बाद से पुलिस कई स्थानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान मुफस्सिल पुलिस ने साढा मठिया से उसे गिरफ्तार कर लिया. दुष्कर्म के आरोप में 20 वर्ष की सजा न्यायालय ने देवधारी को दी है. दुष्कर्म की घटना आठ अगस्त, 2009 को हुई थी, तब उसे गिरफ्तार किया गया था और वर्ष 2012 के अक्तूबर में छपरा जेल
से मोतिहारी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. मोतिहारी में कैदियों के साथ मारपीट करने के कारण उसे बक्सर जेल भेज दिया गया था. देवधारी को जैसे ही पुलिस ने गिरफ्तार किया उसने अपने दाहिने हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने फरार कैदी को सदर अस्पताल में लाकर उसकाप्राथमिक उपचार कराया. पुलिस अन्य फरार कैदी के बारे में उससे पूछताछ कर रही है.
31 दिसंबर को हुआ था फरार : बक्सर सेंट्रल जेल में बंद पांच कैदी 31 दिसंबर की सुबह फरार हो गये थे. जेल से भागने के लिए कैदियों ने अस्पताल वार्ड के शौचालय की खिड़की का इस्तेमाल किया था. पहले सभी ने मिल कर खिड़की तो तोड़ दिया, फिर उसी रास्ते जेल से बाहर निकल गये. जेल पुलिस को जांच के क्रम में लोहे की सरिया और धोती मिली थी.
ये हैं फरार चार कैदी
प्रदीप सिंह मोतिहारी जिले का रहने वाला है. हत्या के मामले में उसे फांसी की सजा मिली है.
आरा जिले के सोनू पांडेय को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा मिली है.
उपेंद्र साह भी आरा जिले का है और उसे भी हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा मिली है.
सोनू सिंह बक्सर जिले का रहनेवाला है. अपहरण के केस में उसे 10 साल जेल की सजा मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement