शीतलहर. ट्रेनों के परिचालन विलंब होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
Advertisement
कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार थमी थमीलगी ब्रेक
शीतलहर. ट्रेनों के परिचालन विलंब होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी छपरा (सारण) : नये वर्ष के पहले दिन भी छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से रविवार को हुआ. करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का आवागमन विलंब से हुआ. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना […]
छपरा (सारण) : नये वर्ष के पहले दिन भी छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से रविवार को हुआ. करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का आवागमन विलंब से हुआ. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दोपहर तक मौसम में ठंडक बरकरार रही और कोहरा छाये रहा. करीब 20 दिनों से ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है. ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन गति नियंत्रित कर दिया जा रहा है. करीब एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन पहले से ही 15 जनवरी तक रद्द कर दिये जाने की घोषणा की गयी है. ट्रेनों की लेट लतीफी के कारा समय पालन नहीं हो पा रहा है. संरक्षा की दृष्टि से रात में रेलवे ट्रैक पर गैंग मैन और ट्रैक मैन से पेट्रोलिंग कराया जा रहा है.
ट्रैक मैन कर रहे हैं पेट्रोलिंग : घने कोहरे तथा ठंड के मद्देनजर रेलवे ट्रैक पर गैंग मैन और ट्रैक मैन को तैनात किया गया है. प्रत्येक रेलवे स्टेशनों पर दो-दो टीम को लगाया गया है. रात को सात बजे से सुबह सात बजे तक पेट्रोलिंग कराया जा रहा है. छपरा-सीवान, छपरा-बलिया और छपरा-सोनपुर रेलखंडों पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. संरक्षा की दृष्टिकोण से यह व्यवस्था रेलवे प्रशासन ने की है. ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए कई महत्वपूर्ण उपाय भी किये गये है.
ट्रेनों की हो रही है पायलेटिंग : संरक्षा की दृष्टि से छपरा-सोनपुर और छपरा-बलिया रेलखंड पर रात के समय गुजरने वाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों की पायलेटिंग करायी जा रही है. सभी ट्रेनों के पहले पायलट इंजन या माल ट्रेन चलाया जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है. साथ ही सभी स्टेशनों के आउटर और होम सिगनल पर पटाखा का प्रयोग किया जा रहा है. ट्रेनों के लोको पायलटों को सिनगल डिवाइस भी दिया गया है.वहीं शहरे के सड़कों पर भी वाहने रेंगते नजर आये. बढ़ती ठंड में लोगों के लिए अलाव सहारा बना. शहर के चौक-चौराहों पर लोग अलाव तापते नजर आये.
इन ट्रेनों का हुआ विलंब से परिचालन
लखनउ-छपरा एक्स.3 घंटा
उत्सर्ग एक्स.दो घंटा 45 मिनट
टाटा-छपरा एक्सप्रेस4 घंटा
सियालदह-बलिया एक्स.
2 घंटा 30 मिनट
अप मौर्य एक्सप्रेस3 घंटा
अप सदभावना एक्सप्रेस4 घंटा
स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट6 घंटा
पवन एक्सप्रेस5 घंटा
अवध असम एक्सप्रेस4 घंटा
वैशाली सुपरफास्ट1 घंटा 45 मिनट
आम्रपाली एक्स.2 घंटा 25 मिनट
डॉउन मार्य एक्स.2 घंटा 25 मिनट
डाउन सदभावना एक्सप्रेस7 घंटा
क्या कहते हैं अधिकारी
ठंड व कोहरे की वजह से ट्रेनों की गति नियंत्रित की गयी है. संरक्षा की दृष्टिकोण से यह कदम उठाया गया है. इस वजह से ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement