पड़ताल . साढ़ा ढाला स्थित बस स्टैंड का हाल हाueहाशौचालय, जलापूर्ति, सेड न होने से यात्रियों को उठानी पड़ती है परेशानी
Advertisement
लाखों की आमदनी पर सुविधाएं नदारद
पड़ताल . साढ़ा ढाला स्थित बस स्टैंड का हाल हाueहाशौचालय, जलापूर्ति, सेड न होने से यात्रियों को उठानी पड़ती है परेशानी सड़क पर दुकानदारों का कब्जा छपरा (सदर) : शहर से सटे साढ़ा ढाला स्थित जिला पर्षद के बस स्टैंड में यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव के साथ-साथ दुकानदारों व वाहन चालकों के मनमाने […]
सड़क पर दुकानदारों का कब्जा
छपरा (सदर) : शहर से सटे साढ़ा ढाला स्थित जिला पर्षद के बस स्टैंड में यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव के साथ-साथ दुकानदारों व वाहन चालकों के मनमाने से प्रतिदिन परेशान होना पड़ रहा है. परंतु, स्टैंड की निविदा कर लाखों रुपये राजस्व प्राप्त करने वाला जिला पर्षद प्रशासन यात्रियों की मूल जरूरतों एवं उनके परेशानियों की ओर देखने की जरूरत नहीं समझता. आखिर यात्री खासकर महिलाएं करें तो क्या करें. वहीं जिला पर्षद प्रशासन दो साल पहले वाला ही राग अलापते हुए नया सुसज्जित स्टैंड बनाने का एक बार फिर दावा कर रहा है. साढ़ा ढाला बस स्टैंड के विकास के लिए चालू वर्ष में 27 लाख रुपये की निविदा हुई है. परंतु, यात्रियों की सुविधा के नाम पर एक शौचालय तक नहीं है. पूर्व में एक शौचालय था जिसे अनुपयुक्त करार दे दिया गया है.
साथ ही उस शौचालय के बरामदे में दुकानें लगी हुई है. वहीं स्टैंड में नये यात्रियों के धूप, बारिश या ठंड से बचने के लिए एक सेड भी नहीं बना है. इस स्टैंड में नगरा, इसुआपुर, मढ़ौरा, मशरक, पानापुर, तरैया, अमनौर आदि विभिन्न प्रखंडों के दो सौ से तीन सौ चार पहिया एवं छह पहिया गाड़ियों के अलावा डेढ़ सौ से दो सौ टेंपो खड़े होते हैं. जिससे प्रतिदिन 12 से 15 हजार यात्रियों वाहनों को पकड़ने के लिए आते है या ग्रामीण क्षेत्रों से चढ़कर आते है. परंतु, न तो एक शौचालय है और न पेशाबखाना. ऐसी स्थिति में बाहर से आने वाले यात्रियों खासकर महिला यात्रियों की परेशानी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. चापाकल के नाम पर जिला परिषद प्रशासन ने महज एक चापाकल लगाया है. जिसपर भी स्थानीय दुकानदारों का कब्जा है. सांढ़ा ढ़ाला ओवर ब्रीज बनने के बाद पुल के दोनों तरफ आस-पास के मुहल्लों में आने जाने के लिए निर्माण एजेंसी ने सात-सात मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया है. परंतु, इन दोनों मार्गों में भी दुकानदारों द्वारा मनमाने ढंग से अपनी दुकान के बाद नाला को भरकर ऊंचा करने के साथ-साथ ढलाई की सड़क में भी पश्चिम दिशा से अतिक्रमण कर लिया गया है. वहीं सड़क के दुसरे किनारे पर वाहनचालकों द्वारा अपने वाहन खड़ी करने या फुटपाथी दुकानदारों दुकान लगा देने के कारण आस-पास के मुहल्ले के लोगों के साथ-साथ विभिन्न दिशाओं से स्टैंड में पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी होती है. यदि यात्री या आस-पास के लोग इसका विरोध करते है तो न तो दुकानदार और न वाहन चालक उनकी बात सुनने को तैयार है. प्रशासन यात्रियों की समस्याओं की ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझता.
साढ़ा बस स्टैंड में सड़क पर अतिक्रमण का नजारा.
होगी कार्रवाई
यात्रियों की बुनियादी जरूरतों को पूरा कराने के लिए जिला पर्षद ने योजना बनायी है. शीघ्र ही साढ़ा बस स्टैंड के साथ-साथ छपरा जंकशन के उत्तर नया बस स्टैंड बनाने के लिए योजना तैयार कर ली गयी है. वहीं मनमाने ढंग से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
दिनानाथ दत्ता, जिला अभियंता, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement