14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित टीकाकरण की अब ऑनलाइन मॉनीटरिंग होगी

छपरा (सारण) : नियमित टीकाकरण की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी. वैक्सीन के भंडारण से लेकर टीकाकरण तक का डाटा ऑनलाइन होगा. टीकाकरण के कार्यों की जांच भी आसान हो जायेगा. इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इसके लिए ‘इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलाइजेशन नेटवर्क’ (ईवीआइएन) नाम वेबसाइट को सोमवार को लांच किया गया. यह बिहार का […]

छपरा (सारण) : नियमित टीकाकरण की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी. वैक्सीन के भंडारण से लेकर टीकाकरण तक का डाटा ऑनलाइन होगा. टीकाकरण के कार्यों की जांच भी आसान हो जायेगा. इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इसके लिए ‘इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलाइजेशन नेटवर्क’ (ईवीआइएन) नाम वेबसाइट को सोमवार को लांच किया गया. यह बिहार का पहला जिला होगा जहां अब नियमित टीकाकरण को ऑनलाइन किया गया है. पहले से जिले में केवल टीकाकरण के डाटा ही ऑनलाइन उपलब्ध था. अब नये वेबसाइट के लांच होने से कार्यों में व्यापक सुधार होगा.

सभी पीएचसी जुड़ेंगे : जिले के सभी पीएचसी को इवीआइएन से जोड़ा जायेगा. सभी पीएचसी में इसके लिए 4 जी नेटवर्क वाले मोबाइल उपलब्ध कराया जा रहा है. दो चरण में पूरे जिले को जोड़ा जायेगा. प्रथम चरण में 10 प्रखंडों तथा दूसरे चरण में 10 प्रखंड जोड़े जायेंगे. सोमवार को प्रथम चरण में 10 प्रखंडों के चिकित्सकों तथा कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया. सभी को ऑनलाइन डाटा अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन : चिकित्साकर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि नियमित टीकाकरण का कार्यान्वयन बेहतर ढंग से करने में सहूलियत होगी. वैक्सीन का भंडारण, वितरण और नियमित टीकाकरण का डाटा प्रतिदिन तत्काल ऑनलाइन होगा. इससे टीकाकरण की मॉनिटरिंग बेहतर ढंग से हो सकेगा. टीकाकरण केंद्रों के कार्यों की निगरानी भी ऑनलाइन होगा. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार ने कहा कि पहले से ‘हेल्थ मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम’ नामक पोर्टल पर केवल टीकाकरण का डाटा ऑनलाइन किया जाता था. अब नयी व्यवस्था के लागू होने से कार्य बेहतर हो सकेगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ जय श्री प्रसाद ने कहा कि आनेवाले समय में इसमें और सुधार किय जायेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. इस अवसर पर डीपीसी रमेशचंद्र कुमार भी मौजूद थे.
यहां किया जाता है टीकाकरण : नियमित टीकाकरण सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क होता है. सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पतालों में प्रतिदिन टीका करण किया जाता है. स्वास्थ्य उप केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक सप्ताह टीकाकरण होता है. प्रत्येक प्रखंडों में वैक्सीन केंद्र है. जहां से टीकाकरण केंद्रों पर कुरीअर के माध्यम से वैक्सीन पहुंचने का प्रबंध है. टीकाकरण के मामले में यह जिला पहले से सर्वोच्च स्थान पर है.
उत्कृष्ट टीकाकरण कार्य के
लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सम्मानित भी किया जा चुका है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले के प्रत्येक प्रखंडों के वैक्सीन भंडार के प्रभारी को इवीआइएन से जोड़ने के लिए 4 जी इंटरनेट की सुविधा वाला मोबाइल उपलब्ध कराया जा रहा है. 21 मोबाइल बांटा जाना है. दस प्रखंडों को मोबाइल उपलब्ध करा दिया गया है. उन्हें प्रशिक्षण भी दे दिया गया है.
डॉ निर्मल कुमार, सिविल सर्जन, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें