सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में मीडिया सेल बनायीगयी है.जिसमें अनुभवी दरोगा और सिपाही शामिल है. डीएम व एसपी ने कहा कि इंटरनेट के संचालकों की गतिविधियों पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी. अगर कोई आपत्तिजनक तसवीर, वीडियो, आॅडियो या कोई लिखित मजमून भेजता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सुरक्षा के मद्देनजर अभी आइटीबीपी, रैफ तथा बीएमपी के जवान तैनात रहेंगे. डीएम दीपक आनंद ने बताया कि अगर शांति-व्यवस्था बनी रही, तो दो दिन बाद निषेधाज्ञा समाप्त करने पर विचार किया जायेगा.
Advertisement
BIHAR : सारण में उपद्रव के बाद कनेक्टिविटी बहाल, WhatsApp ग्रुप पर साइबर सेल की नजर
छपरा (सदर) : आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उत्पन्न तनाव के तीन-चार दिन बाद सारण जिले में स्थिति सामान्य हुई. छपरा, मकेर, रिविलगंज समेत अन्य शहरों में दुकानें खुलीं और लोग घरों से बाहर निकले. सड़क पर आम दिनों की तरह चहल-पहल दिखी. वहीं, जिले में माहौल शांत होने के कारण बुधवार की देर […]
छपरा (सदर) : आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उत्पन्न तनाव के तीन-चार दिन बाद सारण जिले में स्थिति सामान्य हुई. छपरा, मकेर, रिविलगंज समेत अन्य शहरों में दुकानें खुलीं और लोग घरों से बाहर निकले. सड़क पर आम दिनों की तरह चहल-पहल दिखी. वहीं, जिले में माहौल शांत होने के कारण बुधवार की देर शाम से इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गयीं. हालांकि व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक मैसेज के चलते हो रहे बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने साइबर सेल को अलर्ट कर दिया है. जिले की साइबर सेल को व्हाट्सऐप ग्रुपों की निगरानी का निर्देश दिया गया है. अफसरों की मीडिया सेल को भी आपत्तिजनक मैसेज पर नजर रखने को कहा गया है.
53 दुकानदारों का नुकसान, करोड़ों की क्षति
हंगामे के दौरान दुकानों में की गयी तोड़फोड़ की रिपोर्ट सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने डीएम को सौंप दी है. रिपोर्ट के आधार पर क्षति का वास्तविक आकलन करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार को दिया गया है.
रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. अलग-अलग जगहों पर दर्जनों दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. इस दौरान करोड़ों रुपये का नुकसान हुअा. एक तरफ जहां दुकानों में तोड़फोड़ से नुकसान हुआ, वहीं दूसरी तरफ कई दिनों तक दुकानें बंद रहीं. छपरा, सीवान तथा गोपालगंज सहित कुछ अन्य जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी थीं.
अब तक 62 लोग गिरफ्तार
एक शरारती वीडियो ने सारण सहित कई जिले के लोगों को परेशानी में डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद छपरा के विभिन्न प्रखंडों में तोड़फोड़ तथा आगजनी शुरू हो गयी. विभिन्न थानों में सात हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. अब तक 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सीओ को सस्पेंड करने की अनुशंसा
वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बाद भी मुख्यालय से गायब रहनेवाले रिविलगंज के सीओ असरुद्दीन मियां के निलंबन की अनुशंसा डीएम दीपक आनंद ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव से की है. साथ ही उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की भी जरूरत जतायी है. इसके अलावा डीएम ने अमनौर प्रखंड के लिपिक संजय राय को भी बिना सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित रहने के मामले में निलंबित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement