19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काॅर्पियो व बाइक की टक्कर में एक की मौत

घर से कोचिंग करने जा रहे थे बाइक सवार, दूसरे घायल की हालत गंभीर दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर अवतारनगर थाना क्षेत्र के संठा गांव के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में स्काॅर्पियो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप […]

घर से कोचिंग करने जा रहे थे बाइक सवार, दूसरे घायल की हालत गंभीर

दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर अवतारनगर थाना क्षेत्र के संठा गांव के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में स्काॅर्पियो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के रामपुर आमी पंचायत के नौरानीपट्टी निवासी मोहन सिंह के 22 वर्षीय पुत्र चंदन सिंह उर्फ साहेब सिंह के रूप में हुई है. वह दिघवारा प्रखंड प्रमुख का रिश्तेदार था.
घायल युवक इसी गांव के विजय सिंह का बेटा सौतम सिंह (25 वर्ष) बताया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बाइक से छपरा की ओर जा रहे थे, तभी संठा गांव के समीप पटना की ओर जा रही स्कॉर्पिओ ने जबरदस्त ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक चला रहे चंदन की कुचलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं सौतम गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा लाया गया. वहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया, जहां उसकी स्थिति चिंतनीय बनी है.
घटना के बाद स्काॅर्पियो का चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. आक्रोशित भीड़ ने बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. शव के सड़क पर पड़े रहने के कारण लगभग दो घंटे तक दक्षिणी लेन में वाहनों का परिचालन अवरुद्ध रहा. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त करते हुए शव को पोस्टमर्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
घर में पसरा मातम : छपरा-पटना सड़क मार्ग पर संठा के समीप सड़क दुर्घटना में जान गवां बैठे मृतक चंदन उर्फ साहेब के घर मंगलवार को परिजनों के बिलखने से मातम का माहौल था .जवान बेटे की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था. सैकड़ों ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे. मृतक की बूढ़ी दादी के अलावे मां संजू देवी व बहनों की चित्कार माहौल को गमगीन बना रहा थी. गाँव वालों के अनुसार साहेब अपने मृदुल व्यवहार के कारण वह लोगों का चहेता था.
रोड पर खड़े रहते है ट्रक
हराजी के कल्लू चौक मोड़ से संठा तक दिन भर बालू लादा ट्रक सड़क के किनारे खड़ा कर चालक रात होने का इंतजार करते हैं, ताकि सुविधा शुल्क देकर रात्रि में प्रस्थान हो सके. सड़क पर खड़े वाहन अन्य वाहनों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं.
और बाद में दुर्घटना व जाम का कारण बनते हैं. पुलिस खड़ी ट्रकों को देख कर भी अनदेखा करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें