स्वास्थ्य सेवा पर पड़ा प्रतिकूल असर
Advertisement
खतरे में जान : एंबुलेंस के चालक हड़ताल पर
स्वास्थ्य सेवा पर पड़ा प्रतिकूल असर हड़ताल पर जाने की सूचना कर्मियों ने पहले ही दे दी थी हड़ताली कर्मियों ने सभी एंबुलेंस को जमा कर दिया छपरा (सारण) : डायल 102 एंबुलेंस के इएमटी तथा चालकों के सोमवार से हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ा. हड़ताली कर्मियों ने जिला […]
हड़ताल पर जाने की सूचना कर्मियों ने पहले ही दे दी थी
हड़ताली कर्मियों ने सभी एंबुलेंस को जमा कर दिया
छपरा (सारण) : डायल 102 एंबुलेंस के इएमटी तथा चालकों के सोमवार से हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ा. हड़ताली कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और डीपीएम की संविदा समाप्त करने की मांग की. डीपीएम धीरज कुमार के द्वारा एंबुलेंस संचालन के लिए आउट सोर्सिंग एजेंसी के चयन हेतु गलत ढंग से टेंडर निकाले जाने से इएमटी व चालक आक्रोशित हैं. हड़ताल पर जाने की सूचना कर्मियों ने पहले ही दे दी थी.
बावजूद इसके प्रशासन द्वारा वैकल्पिक प्रबंध नहीं किया गया है. हड़ताली कर्मियों ने सभी एंबुलेंस को जमा कर दिया है और सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. हड़ताली कर्मियों ने कार्यालय के कामकाज भी बाधित किया. मांगें पूरी होने तक कर्मियों ने आंदोलन जारी रखने की घोषणा
की है.
राज्यव्यापी होगी हड़ताल : जिले में एंबुलेंस चालकों तथा इएमटी की मांगे पूरी नहीं हुईं, तो 48 घंटे के पश्चात राज्यव्यापी हड़ताल शुरू होगी. 102 एंबुलेंस चालक एवं टेक्नीशियन संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोबस्सिर हुसैन तथा सत्यप्रकाश ने बताया कि प्रशासन को आगाह कर दिया गया है. 48 घंटे के अंदर मांगें पूरी करने का अनुरोध किया गया है. राज्य संघ के द्वारा भी राज्य सरकार को अल्टीमेटम दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
इन पर पड़ा असर
प्रसव पीड़ित महिलाओं को घर से अस्पताल लाना
प्रसव के उपरांत जच्चा-बच्चा को अस्पताल से घर पहुंचाना
सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाना
वरिष्ठ नागरिक मरीजों को अस्पताल पहुंचाना
क्या हैं मांगें
एजेंसी चयन के लिए निकाला गया टेंडर रद्द करने
डीपीएम धीरज कुमार की संविदा समाप्त करने
आठ घंटे की ड्यूटी का रोस्टर बनाने
साप्ताहिक अवकाश दिये जाने
एंबुलेंस का संचालन हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से कराने
एंबुलेंस चालकों से नाजायज वसूली पर रोक लगाने
डायल 102 एंबुलेंस पर कार्यरत 95 कर्मी हड़ताल पर हैं
हड़ताल में 50 चालक भी शामिल हैं
40 इएमटी भी हैं हड़ताल पर
108 एंबुलेंस के भी पांच कर्मी हड़ताल में हैं शामिल
जिले में संचालित हैं 23 एंबुलेंस
जिले में 20 अस्पतालों में ठप हुई एंबुलेंस सेवा
चार रेफरल अस्पताल में नहीं चले एंबुलेंस
16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ठप रही एंबुलेंस सेवा
सदर अस्पताल में भी एंबुलेंस सेवा से वंचित रहे मरीज
अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर भी रहा वंचित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement