Advertisement
कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लगाया डेढ़ करोड़ रुपये का चूना
निवेश करनेवालों को लिया झांसे में छपरा (सारण) : पांच प्रतिशत लाभांश देने का झांसा देकर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 20 लोगों को डेढ़ करोड़ रुपये की चपत लगा कर फरार हो गयी. शहर के नगरपालिका चौक पर कार्यालय खोल कर कंपनी ने 20 लोगों से एक करोड़ 51 लाख 60 हजार 939 रुपये का […]
निवेश करनेवालों को लिया झांसे में
छपरा (सारण) : पांच प्रतिशत लाभांश देने का झांसा देकर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 20 लोगों को डेढ़ करोड़ रुपये की चपत लगा कर फरार हो गयी. शहर के नगरपालिका चौक पर कार्यालय खोल कर कंपनी ने 20 लोगों से एक करोड़ 51 लाख 60 हजार 939 रुपये का निवेश कराया और निवेश करने वालों को प्रति माह लाभांश का भुगतान भी शुरू कर दिया. यह सिलसिला करीब ढाई- तीन वर्ष तक चला.
इसके बाद रवि कंस्ट्रक्शन कंपनी अचानक निवेशकों के रुपये लेकर फरार हो गयी. कंपनी के संचालक रवींद्र कुमार सिंह, पिता कृष्णा सिंह, पुत्री निक्की कुमारी और पत्नी ज्ञांति देवी को नामजद किया गया है. शहर के दहियांवा टोला निवासी सकल राय के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप है कि अकेले उनके 25 लाख 22 हजार 693 रुपये का गबन किया गया है. प्राथमिकी में आरोप है कि रवि कंस्ट्रक्शन के संचालक ने यह कह कर निवेश कराया गया कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का ठेका मिला है.
इस प्रोजेक्ट को कराने के लिए 20-25 करोड़ पूंजी चाहिए. कंपनी में पूंजी निवेश करनेवालों को पांच प्रतिशत लाभांश देने का झांसा दिया गया. सभी निवेशक झांसे में आ गये. भरोसा दिलाने के लिए प्रति माह लाभांश का भुगतान भी संचालक करने लगा, जिससे लोगों का विश्वास काफी बढ़ गया और लोगों ने बड़ी रकम निवेश कर दी, जिसे लेकर वह फरार हो गया.
थानाध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक के खिलाफ आर्थिक अपराध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है. आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया तेज की जा रही है. गिरफ्तारी वारंट के लिए न्यायालय में आवेदन किया जायेगा. गिरफ्तारी नहीं होने पर उसकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की जायेगी.
किसकी है कितनी राशि
सकल राय-25 लाख 22 हजार 693
पंकज सिंह-पांच लाख रुपये
भरत राय- 95 हजार 329 रुपये
दुर्गा पूजा समिति-19 हजार 703 रुपये
अमरजीत सिंह-तीन लाख रुपये
कुमार अभिषेक जैन-दो लाख सात हजार 204 रुपये
विशाल जैन-चार लाख रुपये
सुमन जैन- सात लाख 50 हजार रुपये
अरुण सिंह- 50 हजार रुपये
अशोक कुमार सिंह-पांच लाख 68 हजार 910 रुपये
अशोक कुमार सिंह-11 लाख 45 हजार 772 रुपये
उदयचंद्र जैन- आठ लाख 77 हजार रुपये
ब्रजेंद्र कुमार सिंह- तीन लाख रुपये
सुधा सिंह- दो लाख रुपये
विवेकानंद-दो लाख रुपये
रमेंद्र कुमार सिंह-चार लाख रुपये
मनोज कुमार सिंह- 16 लाख रुपये
महेंद्र प्रताप सिंह- 16 लाख 23 हजार 500 रुपये
जीतेंद्र कुमार- चार लाख 16 हजार 610 रुपये
अमित कुमार तिवारी- दो लाख 14 हजार 103 रुपये
अजय कुमार तिवारी- 40 हजार 610 रुपये
तेजस्वी शांडिल्य- 31 हजार 800 रुपये
नारायण कुमार- 50 हजार रुपये
बृजमोहन राय- 20 लाख रुपये
माला सिंह- एक लाख 50 हजार रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement