लंबे समय से एक जिला व प्रमंडल में पदस्थापित पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है. इनमें नौ पुलिस निरीक्षकों, 11 पुअनि तथा 34 सअनि, 13 हवलदारों, 379 सिपाही शामिल हैं. स्थानांतरण को कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Advertisement
नौ पुलिस निरीक्षक समेत 449 कर्मियों का तबादला
लंबे समय से एक जिला व प्रमंडल में पदस्थापित पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है. इनमें नौ पुलिस निरीक्षकों, 11 पुअनि तथा 34 सअनि, 13 हवलदारों, 379 सिपाही शामिल हैं. स्थानांतरण को कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. छपरा (सारण) : पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक समेत 459 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया […]
छपरा (सारण) : पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक समेत 459 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है. इनमें अमनौर तथा बनियापुर के थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. स्थानांतरण का आदेश जोनल आइजी पारसनाथ ने दिया है. स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी गयी है. आइजी के स्थानांतरण आदेश के आलोक में डीआइजी अजीत कुमार राय ने संबंधित पुलिस अधीक्षकों को स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को विरमित करने का निर्देश दिया है.
आइजी ने नौ पुलिस निरीक्षकों, 11 पुअनि तथा 34 सअनि, 13 हवलदारों, 379 सिपाहियों का स्थानांतरण किया है. पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण जोनल स्तर पर किया गया है. नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने, विधि व्यवस्था का बेहतर ढंग से संधारण करने और लंबे समय से एक जिला व प्रमंडल में पदस्थापित पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है. जोनल आइजी द्वारा किये गये स्थानांतरण को कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
सहायक अवर निरीक्षक
नाम कहां थे कहां गये
शहीद खां सीवान वैशाली
पुरुषोत्तम पांडेय सीवान मुजफ्फरपुर
मनोज कुमार राम सारण सीतामढ़ी
मो इसराफिल खां सारण सीतामढ़ी
नंदलाल प्रसाद सारण वैशाली
घनश्याम सिंह सारण सीतामढ़ी
ललन कुमार सारण वैशाली
आजाद खां सारण मुजफ्फरपुर
राजेंद्र कु. उपाध्याय सारण सीतामढ़ी
राजेंद्र कुमार तिवारी सारण वैशाली
शैलेंद्र कुमार सिंह सारण शिवहर
विमलेश्वर पांडेय सारण सीतामढ़ी
हरेराम सिंह सारण वैशाली
ओमप्रकाश सिंह सारण मुजफ्फरपुर
जवाहर राम सारण सीतामढ़ी
रामजी यादव सारण वैशाली
तारकेश्वर पाठक मुजफ्फरपुर सारण
संजय कु. सिन्हा मुजफ्फरपुर सारण
चंद्रभूषण सिंह मुजफ्फरपुर सारण
रामसखी देवी मुजफ्फरपुर सारण
महेंद्र सिंह मुजफ्फरपुर सारण
विजय शंकर ओझा मुजफ्फरपुर सारण
मो खुर्शीद आलम मुजफ्फरपुर सीवान
मृत्युंजय कुमार सीतामढ़ी सारण
अभिराम शर्मा सीतामढ़ी सारण
अभिराम शर्मा सीतामढ़ी सारण
सुरेश सिंह सीतामढ़ी सारण
जमुना प्रसाद सीतामढ़ी सारण
राणा प्रताप सिंह सीतामढ़ी सारण
विजय शंकर ओझा वैशाली सारण
रणविजय सिंह वैशाली सारण
दुधेश्वर शर्मा वैशाली सीवान
केशवजी यादव मुजफ्फरपुर सीवान
पुलिस निरीक्षक
अभिनंदन मंडल-सीवान से मुजफ्फरपुर
मो मेराज-सीवान से मुजफ्फरपुर
धर्मेंद्र भारती-सारण से शिवहर
मंजु कुमारी-मुजफ्फरपुर से सीवान
अरविंद कुमार- शिवहर से सीवान
वीरेंद्र प्रसाद महतो-शिवहर से सीवान
अनिरुद्ध प्रसाद-शिवहर से सीवान
नगीना पासवान-सारण से सीवान
विमल राय-सीतामढ़ी से सीवान
पुलिस अवर निरीक्षक
लालबहादुर-सीवान से मुजफ्फरपुर
रवींद्र मोची- सारण से सीतामढ़ी
हरिकिशोर सिंह-सारण से सीतामढ़ी
चंद्रप्रकाश-सारण से शिवहर
बोयेलाल पासवान-सारण से सीतामढ़ी
विपिन लाल राम-सारण से वैशाली
भारत भूषण सिंह-गोपालगंज से मुजफ्फरपुर
कपूरनाथ शर्मा- गोपालगंज से सीतामढ़ी
अच्छेलाल यादव-गोपालगंज से वैशाली
नसीम अहमद-सारण से सीतामढ़ी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement