आक्रोश . अन्य विवि में रीडर के पद पर प्रोन्नति हो चुकी
Advertisement
प्रोन्नति के लिए संघर्ष करेंगे व्याख्याता
आक्रोश . अन्य विवि में रीडर के पद पर प्रोन्नति हो चुकी छपरा : जेपी विवि के 2003 बैच के शिक्षकों की बैठक स्नातकोत्तर भवन के सभागार में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षकों ने प्रोन्नति के मुद्दे पर विवि की लेटलतीफी, अगंभीरता व दावा खिलाफी पर रोष का इजहार करते हुए एकजुट […]
छपरा : जेपी विवि के 2003 बैच के शिक्षकों की बैठक स्नातकोत्तर भवन के सभागार में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षकों ने प्रोन्नति के मुद्दे पर विवि की लेटलतीफी, अगंभीरता व दावा खिलाफी पर रोष का इजहार करते हुए एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया . बैठक में वक्ताओं ने बताया कि 2003 के नियुक्त शिक्षकों की राज्य के अन्य विवि में रीडर के पद पर प्रोन्नति हो चुकी है. परंतु जेपी विवि अभी आश्वासन ही दे रहा है.
पूर्व कुलपति के कार्यकाल में प्रोन्नति को जान-बूझ कर लटकाने की बात कहते हुए वर्तमान वीसी डॉ लोकेशचंद्र द्वारा प्रमोशन को प्राथमिकता देने का वादा करने के बाद भी छह माह के कार्यकाल में कोई प्रगति न होने पर असंतोष जाहिर किया गया. मौके पर एक 15 सदस्यीय संघर्ष समिति गठित की गयी,
जो 10 जून तक एकेडमिक काउंसिल की बैठक कर विशेषज्ञों की सूची को अनुमोदित कराने व 30 जून तक रेफ्टी रिपोर्ट मांगने हेतु वीसी को अल्टीमेटल देगी. संघर्ष समिति में डॉ संजय भट्ट, डॉ मुर्शीद आलम, डॉ संजय कुमार, डॉ पूनम सिंह, डॉ आशा रानी, डॉ संजय कुमार, राणा विक्रम सिंह, डॉ आरके वर्मा,
डॉ गुणसागर यादव, मो सिद्दीकी, डॉ कृष्ण कन्हैया, डॉ एनपी वर्मा, डॉ बीसी भारती, डॉ संजय कुमार, श्रीकमल एवं डॉ केदारनाथ को शामिल किया गया. बैठक की अध्यक्षता डॉ संजय कुमार ने की. जबकि डॉ विश्वामित्र पांडेय आदि उपस्थित थे. स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव डॉ रंजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement