दिघवारा : बिहार में कानून का राज है. अापराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधियों के पीछे कानून पड़ा हुआ है. मुद्दों से भटका विपक्ष जंगलराज का कीर्तन गाने में मस्त है. उक्त बातें जदयू के राज्यसभा सांसद गुलाम रसुल बलियावी ने दिघवारा में प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव सादिक हुसैन के आवास पर आयोजित निजी समारोह में भाग लेते हुए कहीं. सांसद बलियावी ने कहा कि प्रदेश में दो चार दुखदायी घटनाएं घटी हैं.
Advertisement
जंगलराज का कीर्तन गा रहा है विपक्ष : बलियावी
दिघवारा : बिहार में कानून का राज है. अापराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधियों के पीछे कानून पड़ा हुआ है. मुद्दों से भटका विपक्ष जंगलराज का कीर्तन गाने में मस्त है. उक्त बातें जदयू के राज्यसभा सांसद गुलाम रसुल बलियावी ने दिघवारा में प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव सादिक हुसैन के आवास पर आयोजित […]
अपराधी अपराध किये हैं, लेकिन वे बच नहीं सकते. महागंठबंधन सरकार में कोई कितने ही बड़े पद पर हो, अपराध से संबंधित कुकृत्यों में उसके प्रभाव से सरकार प्रभावित नहीं है, कार्रवाई होगी, जेल जायेंगे. सरकार ने गया की घटना में शामिल लोगों को जेल भेजा. मकान सील किया.
सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की जांच एजेंसियां हत्याकांड का परदाफाश करने व अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए दिन-रात जुटी हैं. राजदेव जी के परिवार की सीबीआइ जांच की मांग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना विलंब किये अनुशंसा कर दी है. शराबबंदी के बाद अपराध की घटनाओं में कमी आयी है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास जंगल राज वन, टू, थ्री कहने के अलावा सरकार के विकासात्मक व ऐतिहासिक कार्यों के आगे कोई मुद्दा नहीं मिल रहा.पत्रकार की हत्या के मामले पर सरकार पर शहाबुद्दीन को बचाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. सीबीआइ भी जांच कर रही है. अपराध में शामिल कोई व्यक्ति बिहार में बच नहीं सकता. मौके पर प्रो
कन्हैया सिंह, अकरम रजा, नौशाद आलम, शाहिद आलम, वारिश अंसारी, जाहिद आलम,नेसार अहमद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement