इसुआपुर : डटरा पुरसौली पंचायत के दरवां स्थित कुंवारे पीर बाबा के मजार पर गुरुवार को मुखिया प्रत्याशी संगम बाबा ने अकीदत व श्रद्धा के साथ चादरपोशी की. उन्होंने मौके पर अमन व भाईचारा के साथ ही सबकी खुशहाली की दुआ मांगी. मजार पर चादरपोशी व गुल पोशी करने वालों में इमामुद्दीन अंसारी,
कमरूद्दीन अंसारी, मेराज साई, शमीम साइन, अख्तर हुसैन, बरकत मियां, मोनाफ अंसारी, रोजादीन अंसारी, भोला अंसारी, सदाकत हुसैन, कलामुद्दीन सांई, मोजम्मिल अंसारी, विकास बाबा, आलमताज, नूर हसन, अंसार अंसारी, गुलमोहम्मद, जितेंद्र राम, रामचंद्र राय, चंदेश्वर राय, रामजीत राय, धर्मेंद्र राय, धर्मेंद्र राम, गुड्डू राम, अवधेश ठाकुर आदि प्रमुख हैं.