18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल तीन दोस्तों में एक की मौत

मातम. यूपी के बैरिया यादव नगर के पास की घटना, परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था डोरीगंज (छपरा) : यूपी के बैरिया थाना क्षेत्र स्थित यादव नगर के समीप सड़क दुर्घटना में सारण जिला अंतर्गत डोरीगंज थाना क्षेत्र के गंभीर रूप से जख्मी तीन युवकों में से भैरोपुर निवासी दिलीप चौरसिया की मौत परिजनों के […]

मातम. यूपी के बैरिया यादव नगर के पास की घटना, परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था

डोरीगंज (छपरा) : यूपी के बैरिया थाना क्षेत्र स्थित यादव नगर के समीप सड़क दुर्घटना में सारण जिला अंतर्गत डोरीगंज थाना क्षेत्र के गंभीर रूप से जख्मी तीन युवकों में से भैरोपुर निवासी दिलीप चौरसिया की मौत परिजनों के द्वारा वाराणसी से पटना इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रविवार की सुबह दिघवारा के समीप हो गयी.
बताया जाता है कि इस दर्दनाक हादसे के शिकार युवकों में दिलीप के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गये थे तथा सिर में भी गंभीर चोट आयी थी. वहीं जख्मी दो अन्य युवकों में महदीपुर के विनोद चौधरी का भी दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गया है, जबकि दफ्तरपुर निवासी युवक नदीम रसूख का दाहिना हाथ टूटकर अलग हो चुका है.
जानकारी के अनुसार, जख्मी दोनों युवक पटना में इलाजरत हैं, जिसमें नदीम रसूख को बचाने के प्रयास में डॉक्टरों के द्वारा उसके जख्मी एक हाथ को काटे जाने की सूचना है. मालूम हो कि विनोद चौधरी राजमिस्त्री तथा नदीम रसूख विनोद के साथ लेबर का काम करता था और दोनों दिलीप चौरसिया के गहरे मित्र थे.
ये दिलीप के कहने पर यूपी के लालगंज थाना क्षेत्र के दोकटी गांव उसकी बहन का गृह निर्माण का काम पूरा करने के लिए अपनी अपाची बाइक पर सवार होकर तीनों एक साथ रवाना हुए थे कि यूपी बैरिया यादव नगर के समीप एक ओवरलोडेड ट्रक से साइड लेकर निकलने के चक्कर में इस दर्दनाक सड़क हादसे के शिकार हो गये. उधर, दिलीप की मौत की खबर मिलते ही भैरोपर में परिजनों के विलाप से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
आठ महीने की शालू व 3 साल की रश्मि के सिर से इतने कम समय में ही पिता का साया उठ जाने का गम न केवल परिजनों बल्कि गांव के हर इंसान के चेहरे पर साफ दिख रहा था. दिलीप की व्यवहार कुशलता व अनाथ हो चुके दो मासूमों की परवरिश के गम में डूबे हर किसी की आंखें भरी हुई नजर आयीं. दिलीप परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जो डोरीगंज मे सीमेंट व छड़ का अपना निजी दुकान चलाता था.
घायल एक अन्य युवक को बचाने के लिए चिकित्सकों ने हाथ काटा
युवक की मौत की खबर पर भैरोपर गांव में गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
पटना इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रविवार को हुई मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें