बनियापुर : क्षेत्र में शांति और भाईचारा कायम हुए बिना विकास की कामना अधूरी है. सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों को आपस में एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है. उक्त बातें बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने बतरौली स्थित मजार पर चादरपोशी करने के बाद उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि आपसी सद्भावना और भाईचारा मानव धर्म का सार है. सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सबको साथ लेकर बढ़ना ही मानवता कहलाता है. विधायक ने मजार पर चादर चढ़ा कर क्षेत्र में अमन-चैन एवं शांति बनाये रहने के लिए दुआ मांगी. मालूम हो की हर वर्ष मई महीने में उक्त मजार पर सालाना उर्ष मेले का आयोजन होता है,जहां काफी संख्या में लोग पहुंच अपनी मन्नत पूरी होने पर चादरपोशी करते है. मौके पर मनोज राय ,दूथनाथ राय,सफी आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.