बनियापुर : बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद ने उग्र रूप ले लिया और एक बच्चे के परिजन ने दूसरे बच्चे की मां पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बचाव में आये पति की भी दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से जम कर पिटाई कर दी, जिससे पति भी घायल हो गया. घायल दंपती का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना थाना क्षेत्र के उस्ती की है. घायल संगीता देवी के फर्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी,
जिसमें गांव के ही बदरी साह व फुलेश्वरी देवी को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार खेलने के क्रम में दोनों परिवार के बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद परिजनों के पास पहुंचा, जिस पर एक पक्ष के परिजन दूसरे पक्ष के दरवाजे पर पहुंच गाली-गलैज करने लगे. विरोध करने पर बदरी साह ने संगीता देवी के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जो महिला के सिर पर लगा.