धर्मेंद्र का दावं पड़ा उलटा, अरुण को मारने की योजना विफल
Advertisement
लड़ाई एक, जख्मी चार, सभी पीएमसीएच में
धर्मेंद्र का दावं पड़ा उलटा, अरुण को मारने की योजना विफल मां, पिता, बहन व सहयोगी खुशबू समेत चार एक ही अस्पताल में हुए भरती छपरा (सारण) : मंडल कारा में बंद अपराधी अरुण साह को मारने के लिए धर्मेंद्र राय द्वारा चला गया दावं उल्टा पड़ गया. अरुण को उड़ाने की खेल फेल होने […]
मां, पिता, बहन व सहयोगी खुशबू समेत चार एक ही अस्पताल में हुए भरती
छपरा (सारण) : मंडल कारा में बंद अपराधी अरुण साह को मारने के लिए धर्मेंद्र राय द्वारा चला गया दावं उल्टा पड़ गया. अरुण को उड़ाने की खेल फेल होने से धर्मेंद्र की सहयोगी खुशबू न केवल खुद केन बम की शिकार हो गयी और अरुण के सहयोगियों ने धर्मेंद्र के परिजनों पर हमला कर दिया. जेल में बंद
अरुण को सिविल कोर्ट परिसर में केन बम से उड़ाने की योजना विफल होने के बाद बौखलाहट में इस घटना को अंजाम दिये जाने की चर्चा है और कहा जा रहा है कि अरुण साह के सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
चर्चा है कि अरुण साह के इशारे पर उसके सहयोगियों ने फायरिंग की है. करीब डेढ़ वर्ष पहले शुरू हुए
अरुण और धर्मेंद्र के बीच विवाद ने काफी दूरियां बढ़ा दी हैं़ दोनों एक-दूसरे की जान लेने पर आमदा हो गये हैं. यही वजह है कि पहले
अरुण ने धर्मेंद्र की खोज में उसके
भाई व पिता को निशाना बनाया और फिर धर्मेंद्र ने अरुण को उड़ाने की योजना बनायी, फिर अरुण के सहयोगियों के धर्मेंद्र के घर पर अंधा-धुंध फायरिंग कर तीन को जख्मी कर दिया. कोर्ट में घायल खुशबू को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. मीनापुर में घायल तीनों लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. एक ही अस्पताल में चारों घायलों का उपचार चल रहा है.
दहशत में हैं ग्रामीण
बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद मीनापुर के ग्रामीण आक्रोशित हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. सड़क जाम हटाने में पुलिस को काफी जद्दोजेहद करनी पड़ी. ग्रामीणों का कहना था कि दोपहर में करीब एक बजे जब अपराधियों ने धर्मेंद्र राय के घर पर आकर हमला किया, उसी के दस मिनट पहले पुलिस भी आयी थी और पुलिस के जाने के बाद घटना हुई.
एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और सबसे पहले सीधे धर्मेंद्र के घर में गये. धर्मेद्र को खोजने लगे. घर में वह नहीं मिला तो, उसके बारे में पूछताछ करते हुए धर्मेंद्र के पिता रामनाथ राय, मां फुलपति देवी, बहन रूपा कुमारी को बाहर लाकर अंधा-धूंध गोली चलाने लगे. पहले रामनाथ को चार गोलिया मारी गयी. फुलपति को दो तीन गोली लगी है. गोली चला रहे अपराधियों को रूपा ने पकड़ने का प्रयास किया तो, उसे भी अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. रूपा के पैर में गोली लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement