9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा़ हृदय विदारक घटना से हतप्रभ हैं ग्रामीण दो किशोरियों की मौत से मातम

नदी िकनारे िमट्टी लाने गयी थीं िकशोिरयां अस्पताल प्रशासन ने दिखायी तत्परता मिट्टी से दब कर घायल किशोरियों का उपचार करने के प्रति अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखायी. घायल किशोरियों के अस्पताल में पहुंचते ही उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह, डॉ ज्योति शरण, डॉ देवकीनंदन प्रसाद पहुंचे उपचार किया. दोनों किशोरी सदर अस्पताल के आपात कालीन […]

नदी िकनारे िमट्टी लाने गयी थीं िकशोिरयां

अस्पताल प्रशासन ने दिखायी तत्परता
मिट्टी से दब कर घायल किशोरियों का उपचार करने के प्रति अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखायी. घायल किशोरियों के अस्पताल में पहुंचते ही उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह, डॉ ज्योति शरण, डॉ देवकीनंदन प्रसाद पहुंचे उपचार किया. दोनों किशोरी सदर अस्पताल के आपात कालीन कक्ष में भरती हैं मनीषा कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है.
लेकिन स्थिर है.
चैत्र नवरात्र में घरों की लिपाई- पुताई के लिए भादपा नया बस्ती के पास नदी किनारे मिट्टी खुदाई करने के लिए कई किशोरियां गयी थीं. इसी दौरान मिट्टी का टीला धंसने से चार किशोरियां दब गयीं. हल्ला होने पर आये ग्रामीणों ने आनन-फानन में चारों को निकाल कर पीएचसी लाये, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.
छपरा (सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के भादपा नया बस्ती के पास नदी किनारे मिट्टी खुदाई के दौरान अड़ार ढहने से दब कर दो किशोरियों की मौत गुरुवार को हो गयी, जबकि दो किशोरियां गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. आनन-फानन में ग्रामीण चारों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने दो किशोरियों को मृत घोषित कर दिया और दो घायल किशोरियों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वासुदेव राय तथा पुअनि जनार्दन भगत ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. इस घटना के बाद भादपा नया बस्ती में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस हृदय विदारक घटना से स्थानीय ग्रामीण हतप्रभ हैं.
इनकी हुई है मौत : सोनी कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता जटुली चौधरी ग्राम-भादपा नया बस्ती, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण. शोभा कुमारी 15 वर्ष पिता-मोहन चौधरी ग्राम-भादपा नया बस्ती थाना-रिविलगंज, जिला-सारण.
ये हैं घायल : रूनी कुमारी 17 वर्ष पिता-हीरा चौधरी ग्राम-भादपा नया बस्ती थाना-रिविलगंज जिला-सारण.
मनीषा कुमारी 16 वर्ष पिता-जटुली चौधरी ग्राम-भादपा नया बस्ती.
मनीषा की हालत है गंभीर : मिट्टी के अड़ार से दबने के कारण मनीषा कुमारी की हालत काफी गंभीर है और उसकी बहन सोनी कुमारी की मौत हो चुकी है. इस दुर्घटना का शिकार होने से कई लड़कियां बाल-बाल बच गयीं. कई लड़कियां भी आस-पास में मिट्टी की खुदाई कर रही थी. यह महज संयोग ही है कि वह बाल-बाल बच गयीं.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताया दु:ख : भादपा नया बस्ती में हुई इस दर्दनाक दुर्घटना में मृतकों के प्रति सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा दु:ख व्यक्त किया. मोहब्बत परसा पंचायत की निवर्तमान मुखिया संगीता सिंह उर्फ बेबी सिंह ने मृतकों के परिजनों से जाकर मुलाकात की और ढाढ़स बंधाया.
उन्होंने सदर अस्प्ताल में भी जाकर घायलों से मुलाकात की
और चिकित्सकों से बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने का
अनुरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें