27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबे संघर्ष के बाद अब जिंदगी पायी

छपरा : छपरा शराबबंदी के बड़े आंदोलन का गवाह रहा है. शराब मुक्ति मोरचा के बैनर तले जिले में चल रहे शराब की दुकानों को बंद कराने के आंदोलन के नेतृत्वकर्ता रहे गांधीवादी नेता मनोहर मानव के नेतृत्व में पिछले चार सालों से लगातार गरीब महिलाओं की टोली शराबबंदी के लिए मुखर रही है. 2015 […]

छपरा : छपरा शराबबंदी के बड़े आंदोलन का गवाह रहा है. शराब मुक्ति मोरचा के बैनर तले जिले में चल रहे शराब की दुकानों को बंद कराने के आंदोलन के नेतृत्वकर्ता रहे गांधीवादी नेता मनोहर मानव के नेतृत्व में पिछले चार सालों से लगातार गरीब महिलाओं की टोली शराबबंदी के लिए मुखर रही है. 2015 में कोई भी महीना ऐसा नहीं था. महिलाओं की माने तो अवैध दारू पीने की वजह से उनके कमाने वाले परिजन असमय काल के गाल में समाते चले जा रहे थे. हमेशा आंदोलन भी होता था.

किंतु चुलाई वाली शराब की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा था. राज्य सरकार द्वारा वैध व अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध से अब उनके भाग्य जगेंगे. वहीं आंदोलन के नेतृत्वकर्ता मनोहर मानव ने कहा कि जब भी वे राज्य के बाहर कहीं सभा सम्मेलन में जाते थे तो बिहार में शराब की वजह से स्वच्छंद हो रहे किशोर व युवाओं तथा टूटते समाज की चर्चा लोग करने से नहीं चुकते थे. उनके मन में यह टिस हमेशा बनी रहती थी कि बिहार में भी शराब बंद हो. स्वामी अग्निवेश जी के मार्गदर्शन में आंदोलन चलाने का उन्होंने ठाना और उसमें वे लग गये, जिसका प्रतिफल भी दिखायी देने लगा है.
शराबबंदी की आवाज उठानेवाले
वर्ष 2012 में शराबबंदी को लेकर बेगूसराय की कामिनी देवी के नेतृत्व में महिलाओं का जत्था सड़क पर उतरा था. इस आंदोलन में आधी आबादी ने शराबमुक्त समाज के िलए सरकार से अपनी गुहार लगायी थी. वर्ष 2016 के एक अप्रैल से सूबे में शराबबंदी के बाद इन महिलाओं का आंदोलन मुकाम पर पहुंच गया.
छपरा में गांधीवादी नेता मनोहर मानव के नेतृत्व में पिछले चार सालों से गरीब महिलाओं की टोली शराबबंदी के लिए आंदोलन करती रही है. वर्ष 2015 में कोई भी महीना ऐसा नहीं था, जब जिले की महिलाओं ने इस मुहिम के लिए सड़क जाम, धरना-प्रदर्शन व सत्याग्रह नहीं किया हो. शराबबंदी से अब महिलाओं में उत्साह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें