21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूल्हे की चिनगारी से 12 घर जले

आधा दर्जन मवेशियों की झूलसने से मौत दिघवारा : अवतार नगर थाना क्षेत्र के हराजी पोखड़ा मोहल्ले में रविवार की दोपहर घर के चूल्हे से निकली चिनगारी ने हवा के तेज बहाव के साथ भीषण अग्निकांड का रूप ले लिया, जिसकी चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. […]

आधा दर्जन मवेशियों की झूलसने से मौत

दिघवारा : अवतार नगर थाना क्षेत्र के हराजी पोखड़ा मोहल्ले में रविवार की दोपहर घर के चूल्हे से निकली चिनगारी ने हवा के तेज बहाव के साथ भीषण अग्निकांड का रूप ले लिया, जिसकी चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये.
वहीं आधा दर्जन मवेशियों की भी झुलसने से मौत हो गयी तथा एक वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया. इतना ही नहीं आग की चिनगारी रेल लाइन के पार उत्तर आधा किलोमीटर दूर खेत में रखे लगभग पांच हजार गेहूं के बोझे भी जल गये.
मिली जानकारी के मुताबिक पोखड़ा टोले मुहल्ले के रघुवर मांझी के घर में चूल्हे से निकली चिनगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-ही-देखते पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों को देख ग्रामीणों में कोहराम मच गया एवं लोग आग बुझाने व लोगों को बचाने में जुट गये. इसी बीच लगभग एक घंटे बाद छपरा से दमकल कर्मी व दिघवारा सीओ अजय शंकर भी पहुंच गये. दमकल कर्मियो व ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद बस्ती व खलिहान में लगी आग पर काबू पाया जा सका. अग्निपीड़ित परिवारों में घायल रघुवर मांझी,
पांचु मांझी, वीरेंद्र मांझी, साहेब मांझी, दिलीप मांझी, ममता कुंवर, शिवपूजन मांझी, रामलगन मांझी, रामकेवल मांझी, प्रकाश मांझी, मेघा मांझी, अजय मांझी, संजय मांझी, ढोरा मांझी, अकबर मांझी व पेटु मांझी शामिल हैं. अगलगी के बाद तमाम पीड़ित परिवारों का सब कुछ जल कर राख हो गया है और आश्रय विहीन ये परिवार रेलवे लाइन के बगल में शरण लिए हुए हैं. घटना की सूचना के बाद सोनपुर एसडीओ मदन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को हर संभव सरकारी सहायता दिये जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें