छपरा : भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता मोरचा के जिलाध्यक्ष शेखर सिंह ने की. भाजपा गंगा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशोक कुमार सिंह ने धरना को संबोधित करते हुए सारण को सूखाग्रस्त करने की मांग की तथा कहा कि किसानों को दिये जानेवाले डीजल अनुदान में बड़े पैमाने पर घोटाला व घपला किया गया है.
उन्होंने जल्द से जल्द जिला प्रशासन से इसकी जांच की मांग की. विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मढ़ौरा चीनी मिल को यथाशीघ्र चालू कराने की मांग की, ताकि किसानों समेत नौजवानों को रोजगार मिल सके. आरटीआइ मंच के जिलाध्यक्ष डॉ धीरज कुमार सिंह ने जिले में फसल बीमा योजना लागू करने की मांग की. धरना को विजय प्रताप सिंह, गामा सिंह, शेखर सिंह, श्रीनिवास सिंह, अजीत कुमार सिंह, इंदर राय, वंशीधर तिवारी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो केबी सिंह ने किया. धरना के पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने पांच सूत्री ज्ञापन डीएम को सौंपा.