अगलगी में मकान मलवे में हुआ तब्दील बनियापुर. अंचल क्षेत्र के श्रीपुर में एक घर में आग लगने से पूरा मकान जल कर मलवे में तब्दील हो गया. घटना में मकान के अलावा 30 हजार रुपये नकद, नयी बाइक, साइकिल, कपड़े, कुट्टी मशीन,आभूषण,अन्न सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान जल कर खाक हो गये. घटना का मुख्य कारण पुराने विवाद में पड़ोस की एक महिला द्वारा आग लगाने की बात पीड़ित परिवार द्वारा बतायी जा रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. घटना से पीड़ित चौकीदार राजा प्रसाद एवं उसके चाचा जंग बहादुर राउत ने बताया कि एकाएक मकान के एक कोने से आग की लपटें उठने लगीं. लपटें देख आसपड़ोस के लोग इकट्ठा हो आग पर काबू पाने का प्रयास करते, तब तक आग ने विकराल रूप ले पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के वक्त मकान के अंदर महिलाए एवं बच्चे थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया. पीड़ितों ने बताया कि पड़ोस की उक्त महिला द्वारा पूर्व में भी अगलगी की घटना का अंजाम दिया गया था.घटना की सूचना पर सहाजितपुर थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच तहकीकात की.
BREAKING NEWS
अगलगी में मकान मलवे में हुआ तब्दील
अगलगी में मकान मलवे में हुआ तब्दील बनियापुर. अंचल क्षेत्र के श्रीपुर में एक घर में आग लगने से पूरा मकान जल कर मलवे में तब्दील हो गया. घटना में मकान के अलावा 30 हजार रुपये नकद, नयी बाइक, साइकिल, कपड़े, कुट्टी मशीन,आभूषण,अन्न सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान जल कर खाक हो गये. घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement