10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में मिनी गन फैक्टरी का खुलासा

बनियापुर : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मझवलिया से श्रवण ठाकुर के घर से मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ किया. पुलिस के आने की भनक लगते ही अाग्नेयास्त्र निर्माता भागने में सफल रहा. मिनी गन फैक्टरी से पुलिस ने बड़ी मात्रा में आग्नेयास्त्र निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद […]

बनियापुर : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मझवलिया से श्रवण ठाकुर के घर से मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ किया. पुलिस के आने की भनक लगते ही अाग्नेयास्त्र निर्माता भागने में सफल रहा. मिनी गन फैक्टरी से पुलिस ने बड़ी मात्रा में आग्नेयास्त्र निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की, जिसमें एक बड़ा, एक छोटा बैरल, रिवाल्वर का बैरल, कटर मशीन, पिस्टल की नली, छेनी, हथोड़ी, रेती, भांति, फायरिंग पिन, गोली के छर्रे सहित कई सामग्री बरामद की गयी.
मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है ,जिसमें श्रवण ठाकुर को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात लोगों की संलिप्तता चिह्नित करने में पुलिस जुटी है. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने किया. छापेमारी दल में एसआइ केदार उरांव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं सैफ के जवान थे.
पंचायत चुनाव को ध्यान में रख तो नहीं कराया जा रहा था हथियार का निर्माण : मिनी गन फैक्टरी के उद्भेदन के बाद क्षेत्र के लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि कहीं चुनाव को ध्यान में रख अाग्नेयास्त्र का निर्माण तो नहीं कराया जा रहा था. काफी के उद्भेदन से लोगों में भय व दशहत का माहौल कायम है.
स्थानीय लोगों को भरोसा नहीं हो रहा था : गन फैक्टरी के उद्भेदन के बाद लोगों को भरोसा नहीं हो रहा था कि उनके गांव में अवैध ढंग से अाग्नेयास्त्र का निर्माण चल रहा था. छापेमारी से ग्रामीण हतप्रभ हैं. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि सामान्य दिखने वाला व्यक्ति अाग्नेयास्त्र का निर्माता एवं सप्लायर है, जिसकी सांठ-गांठ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें