छपरा : जिले के प्रसिद्ध लोकगायक रामेश्वर गोप होली के पारंपरिक गीतों का जलवा सिने स्टार गायक व सांसद मनोज तिवारी के साथ इटीवी पर बिखेरेंगे. मुकेश मिश्रा के निर्देशन में तैयार रंग बरसे कार्यक्रम में एंकर का काम सारण के ही प्रसिद्ध कलाकार अजित आनंद व रूपम ने किया है. इंदु सोनाली, मनोज तिवारी और रामेश्वर गोप ने होली के धमार, पहपट, जोगीरा आदि भोजपुरी के पारंपरिक गीतों को खांटी भोजपुरिया शैली में प्रस्तुत किया है,
जिसे दर्शक देख सकेंगे. रविवार 20 मार्च को रात आठ बजे इटीवी पर पहला एपीसोड प्रसारित होगा. वहीं, गोप व अजित की जोड़ी बिग गंगा पर भी रविवार की शाम को ही धमाल मचाते नजर आयेंगे. भिखारी ठाकुर, महेंद्र मिश्र, संतराज सिंह रागेश, बटोहिया के रचयिता रघुवीर नारायण समेत भोजपुरी व पूर्वी के वरिष्ठ गायकों पर शोध कर पुन:
उनके गीतों व धुनों को प्रसारित व प्रचारित करने के लिए प्रयासरत रामेश्वर गोप के इटीवी पर आयोजित होनेवाले रंग बरसे कार्यक्रम की चर्चा कार्यक्रम के पहले से ही हो रही है. जिले के कला प्रेमियों ने रामेश्वर की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि रामेश्वर भिखारी ठाकुर व महेंद्र मिश्र की परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.