गायत्री महायज्ञ समापन की पूर्व संध्या पर हुआ दीप दान हजारों श्रद्धालुओ ने किया दीप दानजगमगा उठा मंदिर व यज्ञ परिसर नोट: फोटो नंबर 31 सी.एच.पी 6 है कैप्सन होगा- यज्ञ मंडप में दीप दान करतीं युवतियां संवाददाता, छपरा (कोर्ट)शहर के सलेमपुर पुलिस क्लब स्थित गायत्री मंदिर परिसर में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के समापन की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर-नारियों व युवतियों ने दीप जलाया. दीप जलाने को लेकर समय से पूर्व ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. परंतु, परंपरा के अनुसार, पहले शांति कुंज हरिद्वार से आये आचार्य पंडित सतीश चंद्र शर्मा ने प्रज्ञा पुराण का वाचन किया. उसके उपरांत दीप प्रज्वलित करने का आदेश दिया. आचार्य द्वारा आदेश मिलते ही श्रद्धलुओं ने गायत्री मां की मंदिर समेत उनके चबूतरे तथा यज्ञ परिसर में बने प्रवचन परिसर में हजारों दीप जगमगा उठे. यज्ञ समिति के आयोजक व नगर परिषद की मुख्य पार्षद शोभा देवी ने बताया कि दीप दान में सभी श्रद्धालु अपने-अपने घर से पांच दीपक उसमें घी या तेल डाल कर लाते हैं और मंदिर परिसर में जलाते हैं. यदि कोई अपने घर से नहीं ला पाया, तो संस्था की ओर से उन्हें दीप व तेल आदि दिया जाता है, ताकि वे दीप दान कर सकें. इसके पूर्व सुबह में प्रतिदिन की तरह हवन का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो अपराह्न तक चला. वहीं, यज्ञ में आये श्रद्धालुओं का दूसरे दिन भी वीपी और शूगर की नि:शुल्क जांच चिकित्सक अमित राज सिंह द्वारा की गयी, जिसमें सैकड़ों लोगों की मुफ्त जांच व सलाह दी गयी. सभी आयोजनों को सफल बनाने में मुख्य पार्षद के अलावा शशि भूषण गुप्ता, शंभू बैठा, धर्मनाथ सिन्हा, विश्वनाथ बैठा, मनोज कुमार, अशोक कुमार, डॉ धीरज कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, पप्पू जी व जयप्रकाश जी आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
गायत्री महायज्ञ समापन की पूर्व संध्या पर हुआ दीप दान
गायत्री महायज्ञ समापन की पूर्व संध्या पर हुआ दीप दान हजारों श्रद्धालुओ ने किया दीप दानजगमगा उठा मंदिर व यज्ञ परिसर नोट: फोटो नंबर 31 सी.एच.पी 6 है कैप्सन होगा- यज्ञ मंडप में दीप दान करतीं युवतियां संवाददाता, छपरा (कोर्ट)शहर के सलेमपुर पुलिस क्लब स्थित गायत्री मंदिर परिसर में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement