10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्डकोर नक्सली राजू सहनी पुलिस के हत्थे चढ़ा

हार्डकोर नक्सली राजू सहनी पुलिस के हत्थे चढ़ा संवाददाता-छपरा (सारण). हार्ड कोर नक्सली हरिहर सहनी के पुत्र राजू सहनी उर्फ लंगड़ सहनी को एसएसबी जवानों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांटेड राजू सहनी को बसहिया गांव से गिरफ्तार किया गया. राजू को पुलिस […]

हार्डकोर नक्सली राजू सहनी पुलिस के हत्थे चढ़ा संवाददाता-छपरा (सारण). हार्ड कोर नक्सली हरिहर सहनी के पुत्र राजू सहनी उर्फ लंगड़ सहनी को एसएसबी जवानों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांटेड राजू सहनी को बसहिया गांव से गिरफ्तार किया गया. राजू को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी. पुलिस तथा एसएसबी को यह सफलता तब हाथ लगी, जब गुप्त सूचना के आधार पर बसहिया गांव में छापेमारी की गयी. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछ ताछ कर रही है और उससे मिले सुराग के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उससे कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है. आधा दर्जन मामलों में हैं वांटेड :गिरफ्तार राजू सहनी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले लंबित है जिसमें पुलिस उसको लंबे समय से तलाश रही थी. उसके पिता हरिहर सहनी भी हार्ड कोर नक्सली है. लेवी वसुलने, चिपनी भठ्ठा उड़ाने, मोबाइल आवर उड़ाने, हत्या समेत कई मामलों में राजू सहनी उर्फ लंगड़ सहनी वांटेड है. राजू भी हार्ड कोर नक्सली है. कई स्थानों पर हुई छापेमारी :हार्ड कोर नक्सली राजू सहनी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दर्जनाधिक स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दो संदिग्धों को पुलिस ने उठाया है. जिनसे पूछ-ताछ की जा रही है. तरैया, अमनौर, मकेर, भेल्दी, परसा समेत कई थाना क्षेत्रों में पुलिस छापेमारी कर रही है. नक्सलियों पर कसा शिकंजा :जिले में पुलिस ने नक्सलियों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है. इसके पहले भी एसटीएफ ने पानापुर से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. भेल्दी से नक्सली एरिया कमांडर राकेश पासवान को एक सप्ताह पहले गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इस वजह से नक्सलियों में खलबली मची हुई है. एसटीएफ, एसएसबी तथा पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है. खासकर लेवी वसुलने, डायनामाइट लगाकर ईट भठ्ठा की चिमनी उड़ाने, मोबाइल टावर उड़ाने तथा लेवी नहीं देने वालों की हत्या करने के मामले में फरार नक्सलियों को गिरफ्तार करने की मुहिम चलायी जा रही है. क्या कहतें हैं अधिकारीहार्ड कोर नक्सली हरिहर सहनी के पुत्र राजू सहनी उर्फ लंगड़ सहनी को गिरफ्तार किया गया है जिसमें पूछताछ की जा रही है. वह कई मामलों में वांटेड है. सत्यनारायण कुमारअपर पुलिस अधीक्षकसारण, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें