21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर से निपटने के लिए विभाग तैयार: ब्यास जी

शीतलहर से निपटने के लिए विभाग तैयार: ब्यास जी अलाव जलाने के लिए सभी जिलों में भेजी जा चुकी है राशि जरूरतमंदों को आपदा से क्षति से लाभ पहुंचाना मुख्य उद्देश्य संवाददता-छपरा (सदर). आपदा प्रबंधन विभाग शीतलहर से निपटने के लिए तैयार है. सभी प्रखंडों में अलाव जलाने के लिए पूर्व में ही राशि भेजी […]

शीतलहर से निपटने के लिए विभाग तैयार: ब्यास जी अलाव जलाने के लिए सभी जिलों में भेजी जा चुकी है राशि जरूरतमंदों को आपदा से क्षति से लाभ पहुंचाना मुख्य उद्देश्य संवाददता-छपरा (सदर). आपदा प्रबंधन विभाग शीतलहर से निपटने के लिए तैयार है. सभी प्रखंडों में अलाव जलाने के लिए पूर्व में ही राशि भेजी गयी है. परंतु, बिहार में अभी शीतलहर जैसी स्थिति नहीं है. ये बातें आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ब्यास जी ने एक निजी कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि सभी जिला मुख्यालय में रैन बसेरा या सेल्टर में गरीबों एवं बेघर लोगों को रखने का निर्देश दिया गया है. जैसे ही शीतलहर शुरू होगी अलाव जलवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में फसल क्षति या आपदा से संबंधित अन्य राशि के वितरण के संबंध में सभी जगह से रिपोर्ट मांगी गयी है. कहीं भी यदि अनियमितता की शिकायत मिलती है तो निश्चित तौर पर उससे जुड़े पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. विभाग का उद्देश्य हर हाल में जरूरतमंद को राहत पहुंचाना है. इस दिशा में डीएम व अन्य पदाधिकारियों को निर्देश देकर स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कंबल वितरण कराने का जिम्मा कल्याण विभाग को दिया गया है. वहां भी जानकारी के अनुसार राशि भेजी गयी है, जिससे जरूरतमंदों को विभाग की ओर से कंबल वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें