10 करोड़ की लागत से बनेगा ट्रामा सेंटर नया साल नयी उम्मीद. सदर अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायलों को मिलेगा उपचार का बेहतर लाभकेंद्र सरकार ने मांगा प्रस्तावसंवाददाता, छपरा (सारण)सदर अस्पताल में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ट्रामा सेंटर. इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रस्ताव मांगा है, जिसे जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के माध्यम से भेज दिया है. इसके पहले भी वर्ष 2004 में सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर का शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था. इसके बाद से यह मामला लंबित पड़ा है. जब ट्रामा सेंटर का शिलान्यास हुआ था, उस समय केंद्र में एनडीए की सरकार थी. पुन: केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद नये सिरे से इसकी प्रक्रिया शुरू हुई है. स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की पहल पर केंद्र सरकार के सरकार ने अस्पताल परिसर में ट्रामा सेंटर बनाने की योजना बनायी है. इसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. क्या है उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार की सुविधा मुहैया कराना इसका मुख्य उद्देश्य है. सारण प्रमंडलीय मुख्यालय को चार एनएच तथा एक फोरलेन जोड़ता है, जिस पर काफी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं होती है. गंभीर रूप से घायल लोगों के उपचार के लिए सदर अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं है. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है और 100 किमी की दूरी तय कर पटना जाने के पहले ही घायल दम तोड़ देते हैं. छपरा से पटना जाने में घायलों को तीन से चार घंटे का समय लग जाता है. सारण को जोड़ती हैं ये सड़कें: छपरा से गाजीपुर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19छपरा से मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 102छपरा से मोहम्मदपुर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 101 छपरा से सीवान राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 85 शीतलपुर-अमनौर-मशरक गोपालगंज एसएच 73 छपरा-हाजीपुर फोरलेनछपरा-मशरक, सत्तर घाट पथक्या है प्रावधान राष्ट्रीय उच्च पथों पर ट्रामा सेंटर बनाने का प्रावधान है. 1991 में हाजीपुर से गाजीपुर के बीच एनएच 19 के निर्माण की स्वीकृति मिली, तभी ट्रामा सेंटर बनाने का प्रावधान किया गया, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इसके प्रति कोई रुचि नहीं दिखायी गयी और यह मामला लंबे समय से फाइलों में अटका रहा. राष्ट्रीय उच्च पथों पर होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं में घायल आपातकालीन मरीजों को बेहतर उपचार का प्रबंध करना सरकार की जिम्मेवारी है और सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत यह प्रावधान करना है. क्या है स्थितिछपरा-हाजीपुर फोरलेन पर मात्र दो सदर अस्पताल तथा दो पीएचसी, एक एपीएचसी है छपरा-गाजीपुर एनएच 19 पर दो सदर अस्पताल तथा पांच पीएचसी हैंछपरा-रेवा-मुजफ्फरपुर एनएच पर दो सदर अस्पताल, तीन पीएचसी हैंछपरा-सीवान एनएच पर दो सदर अस्पताल, तीन पीएचसी है शीतलपुर-अमनौर-मशरक -गोपालगंज एसएच पर चार पीएचसी हैं छपरा-महम्मदपुर एनएच पर एक सदर अस्पताल तथा दो पीएचसी हैं. क्या कहते हैं अधिकारीसदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर का निर्माण कराने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलने के पश्चात निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. दीपक आनंदजिलाधिकारी, सारणट्रामा सेंटर के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है और इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. ट्रामा सेंटर का निर्माण हो जाने से सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को उपचार के लिए बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा. डॉ शंभूनाथ सिंहउपाधीक्षक, सदर अस्पताल, छपरा
BREAKING NEWS
10 करोड़ की लागत से बनेगा ट्रामा सेंटर
10 करोड़ की लागत से बनेगा ट्रामा सेंटर नया साल नयी उम्मीद. सदर अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायलों को मिलेगा उपचार का बेहतर लाभकेंद्र सरकार ने मांगा प्रस्तावसंवाददाता, छपरा (सारण)सदर अस्पताल में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ट्रामा सेंटर. इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रस्ताव मांगा है, जिसे जिला प्रशासन ने राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement