10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने की तोड़फोड़, हंगामा

छात्रों ने की तोड़फोड़, हंगामामामला मढ़ौरा के आंबेडकर आवासीय विद्यालय, रामचक काविद्यालय में कुव्यवस्था के खिलाफ कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे छात्रसंवाददाता, मढ़ौराप्रखंड के रामचक गांव स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ भूख हड़ताल पर कई दिनों से बैठे छात्रों रविवार को विद्यालय में जम […]

छात्रों ने की तोड़फोड़, हंगामामामला मढ़ौरा के आंबेडकर आवासीय विद्यालय, रामचक काविद्यालय में कुव्यवस्था के खिलाफ कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे छात्रसंवाददाता, मढ़ौराप्रखंड के रामचक गांव स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ भूख हड़ताल पर कई दिनों से बैठे छात्रों रविवार को विद्यालय में जम कर उत्पात मचाया. विद्यालय का दरवाजा एवं कुरसी तोड़ कर आग के हवाले कर दिया. सूचना पाने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय को छात्रों का कोपभाजन बनना पड़ा. अनुमंडल पदाधिकारी भी छात्रों के सामने मजबूर दिखे तथा बिना कोई हल निकाले बैरंग चले गये. छात्र जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. छात्रों की मांग थी कि जब तक पठन-पाठन में सुधार नहीं होगा, तब तक वे भोजन नहीं करेंगे. स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अपने खर्च से नौ किलोमीटर मढ़ौरा इलाज के लिए जाना पड़ता है, जबकि सरकार द्वारा आवासीय विद्यालय को स्वास्थ्य के मद में हर वर्ष रुपये मुहैया कराये जाते हैं. वर्ग प्रथम से दशम वर्ग तक वर्ग संचालन होता है. परंतु, प्रधानाध्यापक सहित मात्र तीन शिक्षक हैं. मैट्रिक की परीक्षा होनेवाली है. लेकिन, किताब का वितरण अभी तक नहीं किया गया है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी से पूछे जाने पर कहा कि छात्रों की समस्या का निदान जल्द किया जायेगा. दूसरी तरफ प्रधानाध्यापक ने इसे शरारती तत्वों द्वारा उकसा कर छात्रों द्वारा ऐसा करवाने का आरोप लगाया. थाने में दिये आवेदन में प्रधानाध्यापक के सहायक शिक्षक रवींद्र गिरि पर यह आरोप लगाया है कि एनजीओ के रखे हजारों रुपये के चावल-आटा व खाद्य सामग्री को बच्चों को उकसा कर आग के हवाले करवा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें