छपरा (सदर) : 42वीं राष्ट्रीय जूनियर राष्ट्रीय बालक/बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशिप में पांडिचेरी की बालक, बालिका टीमें तथा त्रिपुरा, असम व हिमाचल प्रदेश की बालिका टीमें भाग नहीं ले पायीं. आठ दिसंबर को टीमों के पंजीयन के अंतिम समय तक वीएफआइ की तकनीकी समिति के सदस्य व पंजीयन के प्रभारी रिश्वरकर के अनुसार,
अब बालक की 25 टीमें तथा बालिका की 21 टीमें ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले पायेंगी. बालक तथा बालिका के जिस पुल में इन टीमों का मैच था, उन टीमों को वॉक ओवर मिलेगा. वहीं,
इस प्रतियोगिता में कम-से-कम 13 मैच कम हो जायेंगे. बालक वर्ग में पांडिचेरी पुल बी में था तथा बालिका वर्ग में हिमाचल प्रदेश पुल बी में तथा पांडिचेरी, त्रिपुरा, असम पुल डी में थे. अब पुल डी में महज चार राज्यों की टीमें बालिका वर्ग में रह गयीं. वहीं, बालक वर्ग के पुल बी तथा बालिका वर्ग के पुल बी में पांच-पांच टीमें ही रह गयीं.