Advertisement
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वत: स्फूर्त रहा बंद, सुनसान रहीं सड़कें
छपरा: जाति जनगणना की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, केंद्र सरकार की वादाखिलाफी समेत अन्य मांगों को लेकर राजद के द्वारा सोमवार को आयोजित बिहार बंद का व्यापक असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा. सोनपुर संवाददाता के अनुसार बंद के समर्थन में पूर्व विधायक रामानुज प्रसाद , राजद नेता महेश कुमार यादव, शैलेंद्र राम के नेतृत्व […]
छपरा: जाति जनगणना की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, केंद्र सरकार की वादाखिलाफी समेत अन्य मांगों को लेकर राजद के द्वारा सोमवार को आयोजित बिहार बंद का व्यापक असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा.
सोनपुर संवाददाता के अनुसार बंद के समर्थन में पूर्व विधायक रामानुज प्रसाद , राजद नेता महेश कुमार यादव, शैलेंद्र राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इसमें राजकुमार राय, शंकर राय, उमा राय आदि शामिल थे. तरैया विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर, पानापुर तथा तरैया में मुंद्रिका प्रसाद राय के नेतृत्व में बंद कार्यक्रम चलाया गया.
इस मौके पर बंद की सफलता में जदयू के महासचिव शैलेंद्र प्रताप ने महती भूमिका निभायी. श्री प्रताप ने तरैया, इसुआपुर, पानापुर आदि प्रखंड क्षेत्रों में दौरा कर बंद को सफल बनाया. इस मौके पर श्री शैलेंद्र प्रताप ने कहा कि जातीय जनगणना रिपोर्ट प्रकाशित एवं महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा बंद का आह्वान करना पूरी तरह से जायज है. इस मौके पर वीरबहादुर राय, मो आसिन, ललन राय आदि उपस्थित थे. पानापुर तथा तरैया में भी उन्होंने सभा को संबोधित किया. मढ़ौरा संवाददाता के अनुसार विधायक जितेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर बंद कराया गया.
कार्यक्रम में बांके लाल ठाकुर, डॉ लालबाबू राय, सुदामा सिंह आदि शामिल थे. रिविलगंज संवाददाता के अनुसार मुखिया अरविंद सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम किया गया. टेकनिवास बाजार पर पूर्व मुखिया रामेश्वर यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम चलाया गया. मकेर संवाददाता के अनुसार राजद नेता वीरेंद्र रायतथा सिपाहीलाल महतो के नेतृत्व में सरकारी तथा गैरसरकारी कार्यालयों को बंद कराया गया.
जलालपुर संवाददाता के अनुसार पंडित महेंद्र मिश्र चौक पर कार्यकर्ताओं ने बांस-बल्ला लगा कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया. वीरेंद्र यादव, मनोज कुमार, उपेंद्र यादव आदि उपस्थित थे. परसा संवाददाता के अनुसार पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के नेतृत्व में दरोगा राय चौक पर प्रदर्शन कर यातायात बाधित किया गया. नंदू राय, डॉ नागेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र राय आदि शामिल थे.
गड़खा संवाददाता के अनुसार पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी के नेतृत्व में बंद को सफल कराया गया. अमनौर संवाददाता के अनुसार पूर्व प्रमुख सुनील कुमार राय, रमेश प्रसाद यदाव, वीरेंद्र राय आदि ने बंद के लिए जुलूस निकाला. एकमा में प्रखंड अध्यक्ष रामलाल यादव, रामाशीष यादव, ब्रजेंद्र कुमार सिंह, महेश सिंह आदि ने बंद को सफल बनाया. दाउदपुर में संजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि के नेतृतव में बंद का कार्यक्रम चलाया गया.
बनियापुर में राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में अभियान चला कर बंद को सफल बनाया. प्रमुख राकेश शर्मा, नीरज सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि शामिल थे. दिघवारा में बंद के दरम्यान राजद के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख रितेश सिंह, जदयू की प्रखंड अध्यक्ष बसंती देवी, वार्ड पार्षद संतोष यादव समेत कई लोग काफी सक्रिय दिखे.
कागजों पर चलता है क्लास विद्यार्थी हो जाते हैं इंटर पास
जिले के कई उच्च विद्यालयों का प्लस टू में उत्क्रमण हो गया. संसाधनों के नाम पर ऐसे विद्यालयों में भव्य भवन, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष व आधुनिक जिम बनाये गये मगर पढ़ाई की रफ्तार नहीं पकड़ सकी.
इन विद्यालय में पढ़ाई छोड़ सब कुछ दिखता है. कई विद्यालयों में कई सत्रों की पढ़ाई पूरी हो गयी. बच्चे अच्छे अंक से प्लस टू पास कर गये. मगर कभी क्लास का मुंह नहीं देखा. सवाल यह है कि प्लस टू विद्यालयों में पढ़ाई की व्यवस्था कैसे सुधरेगी.
छपरा/दिघवारा : हाइ स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को मैट्रिक पास करने के बाद इंटर की पढ़ाई करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए विभाग ने जिले के कई हाइ स्कूलों को +2 में अपग्रेड किया ताकि उसी विद्यालयों में रह कर बच्चे इंटर तक की पढ़ाई बिना किसी बाधा के पूरी कर सके. मगर वर्तमान समय में अपग्रेडेड +2 विद्यालयों के जो हालात हैं, उसको देख कर यही कहा जा सकता है कि विभाग के उद्देश्य को यथार्थ का धरातल नहीं मिल रहा है. इन विद्यालयों में व्यवस्था में सुधार की दरकार है.
अब तक शुरू नहीं हो सकी है पढ़ाई :हकीकत है कि +2 उत्क्रमित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा नामांकन में दिलचस्पी नहीं ली जाती है. जिस कारण नामांकन की रफ्तार हर वर्ष धीमी रह जाती है.
इसके कई कारण है. कहीं शिक्षकों की कमी है, तो कहीं विद्यालयों के नवनिर्मित भवन को अब तक हैंडओवर नहीं किया गया है. हालात यह है कि इन विद्यालयों में पहले रजिस्टर पर नामांकन होता है फिर रजिस्टर पर ही क्लास चलता है. कई विद्यालय तो ऐसे भी हैं, जिसे प्लस टू में अपग्रेडेशन मिला, वित्तीय वर्ष 2012-14, 13-15 व 14-16 के सत्रों में बच्चे नामांकित हुए और अच्छे अंकों से प्लस टू उत्तीर्ण भी हो गये. मगर इन स्कूलों में अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी.
खर्च हुए 39.5 लाख पढ़ाई नदारद
माध्यमिक से उच्चतर माध्यमिक में अपग्रेड हुए विद्यालयों में भवन निर्माण के लिए 26 लाख व प्रयोगशाला, लाइब्रेरी व उपस्करों की उपलब्धता के लिए 13.5 लाख रुपये आवंटित हुए. इस तरह 39.5 लाख रुपये की लागत से प्रत्येक अपग्रेडेड +2 विद्यालयों में भव्य भवन, प्रयोगशाला, कंप्यूटर क्लास, जिम व लाइब्रेरी बनकर तैयार हुआ. मगर बच्चों को पढ़ाई शुरू होने का इंतजार है. कई ऐसे विद्यालय भी हैं, जहां इन राशि का खर्च नहीं हो सका.
नामांकन लेकर गायब रहते हैं छात्र
इन अपग्रेडेड विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव रहता है. लिहाजा सत्र बरबाद होने के सोच से बचनेवाले विद्यार्थी ही ऐसे विद्यालयों में नामांकन लेकर गायब रहते हैं. शिक्षकों के रहमोकरम पर 75 प्रतिशत की उपस्थिति बन जाती है.
इससे स्कूलों में संचालित कई योजनाओं का लाभ मिल जाता है. कागजों पर क्लास चलता है यही सच्चई है. +2 स्कूलों में पदस्थापित शिक्षक विद्यालय पहुंच कर हाजिरी तो बनाते हैं मगर बच्चों को उनकी उपलब्धता का बहुत कम लाभ मिल पाता है.
जिले के दिघवारा, दरियापुर, परसा, सोनपुर, मकेर, छपरा सदर, मांझी, एकमा आदि कई प्रखंडों में +2 स्कूलों में कागजों पर ही पढ़ाई होती है. यही सच्चई है. वहीं हकीकत यह भी है कि +2 अपग्रेडेड दर्जनों विद्यालयों में पढ़ाई की व्यवस्था बेहतर है एवं विभागीय उद्देश्य भी पूरा होता है.
मगर ऐसे विद्यालयों की संख्या अंगुली पर गिनने लायक है. कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां तीन से चार सत्रों की पढ़ाई कागजों पर पूरी हो गयी. नामांकित बच्चे अच्छे अंकों के साथ +2 की परीक्षा पास भी कर गये मगर आश्चर्य यह है कि इन स्कूलों में अब तक पहले क्लास के शुरू होने का इंतजार है. बिना क्लास का मुंह देखे बच्चे अच्छे अंकों से पास कर गये. इसमें क्रेडिट किसे दिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement