Advertisement
पाइप की सफाई कर रही महिला की करेंट से मौत
एकमा : घर की छत पर वर्षा में जमे पानी को गिराने के लिए पाइप की सफाई करने के दौरान बिजली का करेंट लग जाने से आमदाढ़ी कर्णपुरा गांव के 73 वर्षीय लालदेई की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, चिल्लाने के आवाज पर अपनी सास को बचाने गयी अंजू देवी करेंट की चपेट […]
एकमा : घर की छत पर वर्षा में जमे पानी को गिराने के लिए पाइप की सफाई करने के दौरान बिजली का करेंट लग जाने से आमदाढ़ी कर्णपुरा गांव के 73 वर्षीय लालदेई की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वहीं, चिल्लाने के आवाज पर अपनी सास को बचाने गयी अंजू देवी करेंट की चपेट में आने से झुलस कर घायल हो गयी. गंभीर रूप से घायल अंजू देवी की चिकित्सा निजी अस्पताल में चल रही है.
बताया जाता है कि लालदेई छत की जमा पानी को गिराने के लिए रॉड से पाइप की सफाई कर रही थी. इसी दौरान रॉड बिजली की धारा प्रवाहित तार में सट गया, जिससे करेंट लगने से लालदेई की मौत झुलस कर गयी और बचाने गयी पतोहू अंजू देवी भी करेंट लगने से झुलस गयी. ग्रामीणों ने तत्काल बिजली लाइन को कटवा कर अन्य लोगों को चपेट में आने से बचा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement