10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोढ़ा गिरोह ने एक साथ तीन स्थानों पर की चोरी-ठगी

छपरा (सारण) : जिले में कोढ़ा गिरोह ने सोमवार को एक साथ कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की परेशानी बढ़ा दी. दरियापुर, अमनौर तथा मढ़ौरा थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं से पुलिस हलकान रही. इस दौरान कोढ़ा गिरोह के एक अपराधी को पकड़ने में भी पुलिस को सफलता मिली है. साथ ही एक पल्सर […]

छपरा (सारण) : जिले में कोढ़ा गिरोह ने सोमवार को एक साथ कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की परेशानी बढ़ा दी. दरियापुर, अमनौर तथा मढ़ौरा थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं से पुलिस हलकान रही.
इस दौरान कोढ़ा गिरोह के एक अपराधी को पकड़ने में भी पुलिस को सफलता मिली है. साथ ही एक पल्सर बाइक भी बरामद की गयी है. पुलिस के अनुसार, एक अपराधी भागने में कामयाब हो गया. पकड़े गये अपराधी के पास से डेढ़ लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद की है.
शहर के बाद ग्रामीण इलाकों में बढ़ी सक्रियता :अबतक मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में सक्रिय रहे कोढ़ा गिरोह के सदस्यों के निशाने पर ग्रामीण इलाकों के बाजार हैं, जहां बैंकों में रुपये की जमा-निकासी करनेवालों की रुपये गायब करने की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्चकागिरी, डिक्की से रुपये गायब करने, नकली नोट देकर असली नोट ठगने, राह चलते रुपये से भरा झोला या बैग झपटा मारकर भागने की घटनाएं हो रही हैं.
बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ाये:अमनौर. थाना क्षेत्र के अमनौर बाजार स्थित एसबीआई बैंक में रुपये जमा करने आये ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के एक लाख रुपये बाइक की डिक्की से गायब हो गये. डिक्की से किस जगह से रुपये गायब हुए, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नौतन में ग्राहक सेवा केंद्र चलानेवाले दीपक कुमार, कुंदन कुमार रुपये जमा कर बैंक पहुंचे. बाइक से उतरे, तो डिक्की खुला हुआ था और रुपये गायब थे. सूचना पाकर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद वहां पहुंचे और मामले की जांच की.
डेढ़ लाख रुपये के साथ उचक्का पकड़ाया :दरियापुर. थाना क्षेत्र के अकबरपुर बांध के पास से एक सेवानिवृत सैनिक के डेढ़ लाख रुपये झपट कर भाग रहे एक उच्चके को पकड़ लिया गया तथा दूसरा उचक्का अपनी बाइक छोड़कर भाग गया. रुपये बरामद कर लिये गये हैं.
पकड़ा गया उच्चका कटिहार जिले के कोढ़ा निवासी राहुल कुमार बताया जाता है. वहीं फरार अपराधी हाजीपुर का रहनेवाला था. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शीतलपुर स्थित एसबीआइ से रुपये निकाल कर अपने घर वापस लौट रहे दिघवारा निवासी सेवानिवृत्त सैनिक रामदास राय अकबरपुर बांध के पास साइकिल खड़ा कर लघुशंका कर रहे थे तभी बाइक सवार दो उचक्के उनके रुपये से भरा झोला झपट कर भागने लगे, जिन्हें पूर्व सैनिक ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
कागज गड्डी देकर 60 हजार की ठगी : मढ़ौरा. मढ़ौरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के परिसर में जालसाजों ने कागज की गड्डी देकर भटौरा निवासी भुनेश कुमार से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें